नालागढ़: जिला सोलन के नालागढ़ की भोगपुर पंचायत के गांव बोथुआं की एक महिला ने घर के साथ लगती पहाड़ी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार देर शाम की है. जब मृतक महिला नेहा (उम्र 27 साल) अपने पति कुलदीप सिंह के साथ अपने मायके से अपने ससुराल बोथुआं आई तो किसी बात को लेकर उसकी उसके पति के साथ कहासुनी हो गई.
जिसके चलते महिला घर से भागकर साथ लगते पहाड़ी पर चढ़ गई और वहां से उसने छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर हालत में नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'मृतक महिला का पति उसको काफी लंबे समय से प्रताड़ित करता था'
जब इस बारे में महिला के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक महिला का पति उसको काफी लंबे समय से प्रताड़ित करता था और उसके साथ पहले भी गई बार मारपीट कर चुका था. जिसके चलते वो अपने पिता के घर चली गई थी.
'महिला के पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'
हाल ही में लगभग 5 महीने बाद रविवार को उसका पति उसे मायके से लेकर घर आया था और आते ही यह घटना सामने आ गई. जिसके चलते मृतक महिला के परिजनों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और महिला के पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बनती कार्रवाई की जाएगी: डीएसपी बद्दी
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नालागढ़ की दाभोटा चौकी में एक मामला आया है और पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है और बनती कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Man Vs Wild:घर में घुसे खूंखार तेंदुए ने किया हमला, युवक ने बाथरूम में किया बंद