सोलनः रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. चुनाव आयोग के नियमानुसार वोट डालते समय फोटो या किसी तरह की वीडियो बनाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहता है, लेकिन कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक ईवीम मशीन के पास जाकर वोट करते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो में युवक बीजेपी उम्मीदवार के समाने वाला बटन दबाता दिखाई दे रहा है. ईवीएम का बटन दबाने के बाद युवक विक्ट्री साइन बनाता दिख रहा है. फेसबुक पर वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग 19 मई को 8:34 पर हुई है. युवक की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक युवक सोलन जिला का रहने वाला है. फेसबुक की कवर प्रोफाइल पर कुछ लोग सीएम के साथ खड़े हैं.
पढ़ेंः चुनाव ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मियों की मौत, CM ने की 15-15 लाख देने की घोषणा