सोलन: कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैलता जा रहा है. वायरस को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया है. सरकार खरीददारी करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के शर्त के साथ कर्फ्यू में ढील दे रही है लेकिन सोलन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
कोरोना से बचाव कैसे होगा इसे लोग समझने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं. बुधवार सुबह छह बजे से ही सब्जी मंडी में भीड़ देखने को मिली. ऐसे में यहां सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रही थी. जल्दी खरीददारी की होड़ में लोग एक दूसरे से टकरा रहे हैं. लोग दूरी बनाकर सब्जियों को खरीदने के बजाए आपस में सटकर खड़े हो रहे हैं.
कुछ दिनों पूर्व सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को सब्जी मंडी के अधिकारियों ने चेतावनी देकर समझाया था, लेकिन लोग समझने को तैयार नही है. सोलन सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोरोना अब नहीं फैलेगा, लोग बिना डरे सब्जियां खरीद रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मास्क न लगाकर नियमों का उल्लंघन करते भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कोरोना से निपटने के दावे कहीं न कहीं फेल होते नजर आ रहे हैं. प्रशासन लगातार कोरोना से निपटने के लिए एहतियात बरत रहा है, पिछले 27 दिनों से जिला सोलन में कोई भी कोरोना मामला नहीं आया है, लेकिन प्रशासन अपनी ओर से पूरी सावधानी बरत रहा है.
बीते 2 दिनों में पंजाब में एक महिला और पुरूष के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला के बीबीएन क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है क्योंकि दोनों ही बद्दी के उद्योगों में कार्य करते हैं. ऐसे में प्रशासन उन लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है और उन्हें क्वांरटाइन कर रहा है.