ETV Bharat / state

गुजरात, महाराष्ट्र की मंडियों में करसोग के मटर की धूम, सोलन और सिरमौर के मटर के दाम कम

करसोग के मटर की मांग इन दिनों कई राज्यों में बढ़ गई है. आज करसोग का मटर 60 रुपए किलो सोलन मंडी में बिका.वहीं, सोलन और सिरमौर के दामों में कमी देखने को मिली.

Vegetables price in Solan today
Vegetables price in Solan today
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:05 AM IST

सोलन: इन दिनों गुजरात ,महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडियों में करसोग के मटर की धूम देखने को मिल रही हैं .लगातार करसोग के मटर की डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडी में आढ़तियों को मिल रही है. सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान,दिल्ली और हरियाणा जैसी मंडियों के लिए मटर की सप्लाई हो रही , लेकिन ज्यादा डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र की बड़ी मंडियों से आ रही है.

करसोग का मटर 60 रुपए किलो: शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर जो करसोग से आया वह प्रति किलो ₹60 बिका. वहीं ,दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में सोलन और सिरमौर का मटर भी पहुंचा ,लेकिन उसके दाम ₹30 से ₹52 किलो किसानों को मिले. करसोग का मटर क्वालिटी में बेहतर है और मोटे दाने का, ऐसे में किसानों को उसके बेहतर दाम मिल रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ सोलन और सिरमौर के मटर को ग्रेड के हिसाब से लिया जा रहा , क्योंकि कुछ मटर पतले और कुछ के दाने बहुत छोटे है,ऐसे में ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से सोलन और सिरमौर के मटर के दाम किसानों को मिल रहे हैं.

आज सब्जियों का भाव: सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी और विक्की का कहना है कि इन दिनों सब्जी मंडी में करसोग का मटर पहुंच रहा और वो क्वालिटी में बेहतर आ रहा, जिसे सोलन सब्जी मंडी से गुजरात ,महाराष्ट्र की मंडियों तक पहुंचाया जा रहा और उसके दाम भी किसानों को बेहतर मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में ऊना का आलू ₹10 किलो बिका है, मशरूम के दाम 80 से ₹110 के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में किसानों को मिल रहे हैं,प्याज ₹11 किलो, ब्रोकली ₹30 किलो, शिमला मिर्च ₹25 किलो, बैंगन ₹18 किलो,करेला ₹49 किलो,भिंडी ₹50 किलो, गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹35 किलो, गाजर ₹28 किलो के हिसाब से बिका.

ये भी पढ़ें : सोलन में 14 सौ में बिकी गोभी की 25 बोरियां. 18 सौ लगा गाड़ी का किराया

सोलन: इन दिनों गुजरात ,महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडियों में करसोग के मटर की धूम देखने को मिल रही हैं .लगातार करसोग के मटर की डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र जैसी बड़ी सब्जी मंडी में आढ़तियों को मिल रही है. सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र,राजस्थान,दिल्ली और हरियाणा जैसी मंडियों के लिए मटर की सप्लाई हो रही , लेकिन ज्यादा डिमांड गुजरात और महाराष्ट्र की बड़ी मंडियों से आ रही है.

करसोग का मटर 60 रुपए किलो: शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर जो करसोग से आया वह प्रति किलो ₹60 बिका. वहीं ,दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में सोलन और सिरमौर का मटर भी पहुंचा ,लेकिन उसके दाम ₹30 से ₹52 किलो किसानों को मिले. करसोग का मटर क्वालिटी में बेहतर है और मोटे दाने का, ऐसे में किसानों को उसके बेहतर दाम मिल रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ सोलन और सिरमौर के मटर को ग्रेड के हिसाब से लिया जा रहा , क्योंकि कुछ मटर पतले और कुछ के दाने बहुत छोटे है,ऐसे में ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से सोलन और सिरमौर के मटर के दाम किसानों को मिल रहे हैं.

आज सब्जियों का भाव: सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी और विक्की का कहना है कि इन दिनों सब्जी मंडी में करसोग का मटर पहुंच रहा और वो क्वालिटी में बेहतर आ रहा, जिसे सोलन सब्जी मंडी से गुजरात ,महाराष्ट्र की मंडियों तक पहुंचाया जा रहा और उसके दाम भी किसानों को बेहतर मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में ऊना का आलू ₹10 किलो बिका है, मशरूम के दाम 80 से ₹110 के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में किसानों को मिल रहे हैं,प्याज ₹11 किलो, ब्रोकली ₹30 किलो, शिमला मिर्च ₹25 किलो, बैंगन ₹18 किलो,करेला ₹49 किलो,भिंडी ₹50 किलो, गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹35 किलो, गाजर ₹28 किलो के हिसाब से बिका.

ये भी पढ़ें : सोलन में 14 सौ में बिकी गोभी की 25 बोरियां. 18 सौ लगा गाड़ी का किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.