सोलन: बुधवार को सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर के दामों में तेजी देखने को मिली .आज मटर 32 से ₹35 प्रति किलो बिका. वहीं, अहमदाबाद से आने वाला टमाटर आज प्रति क्रेट ₹425 बिका. आज सब्जी मंडी सोलन में बेंगलुरु से लाल पीली शिमला मिर्च पहुंची, जिसके दाम ₹80 किलो मिले. सब्जी मंडी सोलन में लगातार पहाड़ी मटर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन अब पहाड़ी मटर के दाम किसानों को बेहतर मिलना शुरू हो चुके हैं,क्योंकि शुरुआती दिनों में किसानों को बेहतर दाम मिले लेकिन बीच में यही दाम घटकर 15 से ₹20 किलो तक जा पहुंचे थे.
मटर के दामों में इसलिए उछाल: सब्जी मंडी सोलन की आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि मटर के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, क्योंकि अब बाहरी राज्यों का मटर सब्जी मंडी में आना बंद हो चुका. ऐसे में पहाड़ी मटर को बेहतर दाम मिलने शुरू हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज सब्जी मंडी में 32 से ₹35 किलो पहाड़ी मटर बिकी. वहीं, अहमदाबाद से आने वाला टमाटर आज प्रति क्रेट ₹425 बिका. आज सब्जी मंडी सोलन में लाल और पीली शिमला मिर्च बेंगलुरु से पहुंच जो ₹80 किलो के हिसाब से बिकी.आगामी दिनों में मटर के दाम और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना सब्जी मंडी सोलन के आढ़तियों ने जताई है. उनका कहना है कि धीरे-धीरे बाहरी राज्यों का मटर खत्म हो रहा, ऐसे में पहाड़ी मटर के दाम बढ़ना शुरू हो जाएंगे.
आज सब्जियों का भाव: सब्जी मंडी सोलन में बुधवार को पहाड़ी मटर के दाम 32 से ₹35 किलो, टमाटर प्रति क्रेट ₹425 किलो, बेंगलुरु से पहुंची लाल और पीली शिमला मिर्च ₹80 किलो,ब्रोकली ₹25 किलो,नासिक का प्याज ₹13 किलो,जोधपुर का प्याज ₹10 किलो,मशरूम ₹120 किलो, शिमला मिर्च ₹45 किलो,बैंगन ₹28 किलो,करेला ₹55 किलो, भिंडी ₹60 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो, फ्रास्बीन ₹60 किलो, गाजर ₹20 किलो, लहसुन ₹80 किलो,आलू ₹7 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिका.
ये भी पढ़ें : चैल चौक मंडी के मटर की सोलन सब्जी मंडी में धमाकेदार एंट्री, 34 से 40 रुपए किलो बिका, जालंधर का आलू भी पहुंचा