ETV Bharat / state

नालागढ़-बद्दी में सब्जी विक्रेताओं की बड़ी लापरवाही, प्रशासन दे रहा कोरोना को बढ़ावा

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:14 PM IST

नालागढ़ बद्दी की सब्जी मंडियों में सब्जी विक्रेता कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी को रोकने के लिए मीटिंग्स का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कोई भी अधिकारी अपने दायित्व को निभाता नहीं दिखाई दे रहा है.

नालागढ़ बद्दी में सब्जी मंडी
नालागढ़ बद्दी में सब्जी मंडी

सोलन: नालागढ़ बद्दी की सब्जी मंडियों में सब्जी विक्रेता कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. वहीं, प्रशासन की ओर से क्षेत्र में आए दिन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी को रोकने के लिए मीटिंग्स का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कोई भी अधिकारी अपने दायित्व को निभाता नहीं दिखाई दे रहा है.

इसके चलते क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अवहेलना जगह-जगह देखने को मिल रही है. इसका एक उदाहरण नालागढ़ के खरूणी में अस्थायी सब्जी मंडी में देखा जा सकता है. सब्जी मंडी में दुकानदार ना सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है और ना ही मुंह पर मास्क लगा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि सब्जी मंडी में सभी वर्ग के लोग आते-जाते रहते हैं और सब्जी बेचने वाले पड़ोसी राज्यों से सब्जियां खरीद कर बीबीएन की मंडियों और दुकानों में बेचने के लिए लाते हैं. ऐसे में एक भी व्यक्ति के संक्रमित होने से मंडी में आने वाले लोग इनके संपर्क में आ सकते है और ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से कई लोगों की जान खतरे में आ सकती है.

नालागढ़ के समाजसेवी और निजी बस ऑपरेटर यूनियन पदाधिकारी मनोज राणा ने कहा कि सरकार की ओर से सख्त हिदायतों के बाबजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कोरोना के फैलने की संभावना बढ़ रही है.

नालागढ़ तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और प्रशासन व सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का स्वयं से पालन करना होगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हर स्थान पर ध्यान भी रखना पड़ेगा. क्षेत्र स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइंस का पालन न करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से चालान भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना को हलके में ले रहे है.

सोलन: नालागढ़ बद्दी की सब्जी मंडियों में सब्जी विक्रेता कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. वहीं, प्रशासन की ओर से क्षेत्र में आए दिन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी को रोकने के लिए मीटिंग्स का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कोई भी अधिकारी अपने दायित्व को निभाता नहीं दिखाई दे रहा है.

इसके चलते क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अवहेलना जगह-जगह देखने को मिल रही है. इसका एक उदाहरण नालागढ़ के खरूणी में अस्थायी सब्जी मंडी में देखा जा सकता है. सब्जी मंडी में दुकानदार ना सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है और ना ही मुंह पर मास्क लगा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि सब्जी मंडी में सभी वर्ग के लोग आते-जाते रहते हैं और सब्जी बेचने वाले पड़ोसी राज्यों से सब्जियां खरीद कर बीबीएन की मंडियों और दुकानों में बेचने के लिए लाते हैं. ऐसे में एक भी व्यक्ति के संक्रमित होने से मंडी में आने वाले लोग इनके संपर्क में आ सकते है और ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने से कई लोगों की जान खतरे में आ सकती है.

नालागढ़ के समाजसेवी और निजी बस ऑपरेटर यूनियन पदाधिकारी मनोज राणा ने कहा कि सरकार की ओर से सख्त हिदायतों के बाबजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कोरोना के फैलने की संभावना बढ़ रही है.

नालागढ़ तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और प्रशासन व सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का स्वयं से पालन करना होगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का हर स्थान पर ध्यान भी रखना पड़ेगा. क्षेत्र स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइंस का पालन न करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से चालान भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना को हलके में ले रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.