ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे लोगों ने बढ़ाई सोलन जिला की मुश्किलें! 4 साल के बच्चे के साथ 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:23 PM IST

रविवार शाम सोलन शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले ने पाए गए हैं. दोनों ही मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है. इनमें से एक चार साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है. दूसरे मामले में दिल्ली से सोलन पहुंच चार युवाओं में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन दोनों को मिलाकर सोलन में अब एक्टिव मामलों की संख्या 43 हो गई है. 4 साल के बच्चे के1 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित

solan mall road
सोलन मॉल रोड

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस मामले लगातार बढ़ता जा रहे हैं. सोलन शहर भी अब तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है. जिसके चलते लोगों में अब डर का माहौल पैदा होना शुरू हो चुका है. रविवार शाम सोलन शहर में दो और मामले पाए गए हैं. दोनों ही मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है.

पहले मामले में सोलन के शामती के समीप खूनडीधार में एक चार वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुछ दिन पहले ही यह परिवार दिल्ली से सोलन लौटा था. जिसके बाद इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस परिवार के सैंपल लिए थे, जिसमें चार साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

दिल्ली से चोरी छुपे घूमने आए युवकों में से एक कोरोना पॉजिटिव

वहीं, दूसरे मामले में दिल्ली से चोरी छुपे घूमने आए चार युवकों में से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये लोग पिछले सप्ताह दिल्ली से चोरी-छिपे बिना पास के हिमाचल प्रदेश में पहुंचे थे. इन्हें जिला सोलन के सायरी क्षेत्र में लोगों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने पकड़ा था. जिसके बाद इन्हें राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया था. इन चारों युवकों में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

सोलन में 43 एक्टिव कोरोना के मामले

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 324 कोरोना वायरस सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें से दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ अब सोलन में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 77 हो चुकी है. जिसमें से 43 एक्टिव मामले और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर नजर रख रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर आरोग्य सेतु एप के जरिए भी नजर रखी जा रही है. कोरोना पॉजिटिव आए इन दोनों लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना रिकवरी रेट मामले में हिमाचल प्रदेश अव्वल: CM जयराम ठाकुर

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस मामले लगातार बढ़ता जा रहे हैं. सोलन शहर भी अब तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है. जिसके चलते लोगों में अब डर का माहौल पैदा होना शुरू हो चुका है. रविवार शाम सोलन शहर में दो और मामले पाए गए हैं. दोनों ही मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है.

पहले मामले में सोलन के शामती के समीप खूनडीधार में एक चार वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुछ दिन पहले ही यह परिवार दिल्ली से सोलन लौटा था. जिसके बाद इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस परिवार के सैंपल लिए थे, जिसमें चार साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

दिल्ली से चोरी छुपे घूमने आए युवकों में से एक कोरोना पॉजिटिव

वहीं, दूसरे मामले में दिल्ली से चोरी छुपे घूमने आए चार युवकों में से एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये लोग पिछले सप्ताह दिल्ली से चोरी-छिपे बिना पास के हिमाचल प्रदेश में पहुंचे थे. इन्हें जिला सोलन के सायरी क्षेत्र में लोगों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने पकड़ा था. जिसके बाद इन्हें राधा स्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया था. इन चारों युवकों में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

सोलन में 43 एक्टिव कोरोना के मामले

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 324 कोरोना वायरस सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसमें से दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ अब सोलन में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 77 हो चुकी है. जिसमें से 43 एक्टिव मामले और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर नजर रख रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर आरोग्य सेतु एप के जरिए भी नजर रखी जा रही है. कोरोना पॉजिटिव आए इन दोनों लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना रिकवरी रेट मामले में हिमाचल प्रदेश अव्वल: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.