ETV Bharat / state

कुमारहट्टी में दो बैंकों में कोरोना के आए मामले, अगले आदेश तक शाखाओं के बंद रखने के निर्देश - सोलन में कोरोना के मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोलन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लागातर बढ़ती जा रही है. कुमारहट्टी में दो बैंक शाखाओं में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर शाखाओं को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है.

Corona cases found in kasauli
कसौली में बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:15 PM IST

कसौली: सोलन जिला में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस अब बैंकों व अन्य संस्थानों में भी अपने पैर पसारने लगा है. कुमारहट्टी में भी दो बैंक शाखाओं में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद एहतिहात के तौर पर बैंक प्रशासन ने शाखाओं को बंद करने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि आगामी बैंक प्रशासन के आदेश आने तक कुमारहट्टी की दो बैंक की शाखाएं बन्द रहेगी. जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी स्थित यूको बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपरोक्त दोनों बैंक प्रशासन द्वारा बुधवार से एहतियात के तौर पर आगामी आदेशों तक सील कर दिए गए हैं. यूको बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक-एक कर्मियों के करोना पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों बैंकों को बंद कर दिया गया है.

कुमारहट्टी यूको बैंक के सहायक प्रबंधक अजय सूद व एसबीआई के मैनेजर अजीत प्रताप ने बताया कि उनके बैंकों के एक-एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के निर्देशों के अनुसार बैंकों को बंद किया गया है. अब बैंक के सारे स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. कुमारहट्टी में अचानक दो बैंक बंद हो जाने से व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां एकदम से थम सी गई हैं. दूर-दराज के गांवों से बैंकों में अपना काम करवाने आ रहे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुमारहट्टी में इस समय मात्र एक पंजाब नैशनल बैंक ही बचा है, जो इस समय कार्य कर रहा है.

गौर रहे कि जिला में बैंक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोलन बाईपास स्थित पीएनबी बैंक की शाखा, एसबीआई सोलन शाखा को भी बंद किया जा चुका है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर को एक बार व क्षेत्रीय अस्पताल दो बार सील हो चुका है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के द्वार खुलने से कारोबारी खुश, कोरोना संक्रमण का भी सता रहा डर

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल की दबंगई, परीक्षा की जांच करने आई टीम को प्रिंसिपल ने कमरे में किया बंद

कसौली: सोलन जिला में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस अब बैंकों व अन्य संस्थानों में भी अपने पैर पसारने लगा है. कुमारहट्टी में भी दो बैंक शाखाओं में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद एहतिहात के तौर पर बैंक प्रशासन ने शाखाओं को बंद करने का फैसला लिया है.

बताया जा रहा है कि आगामी बैंक प्रशासन के आदेश आने तक कुमारहट्टी की दो बैंक की शाखाएं बन्द रहेगी. जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी स्थित यूको बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपरोक्त दोनों बैंक प्रशासन द्वारा बुधवार से एहतियात के तौर पर आगामी आदेशों तक सील कर दिए गए हैं. यूको बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक-एक कर्मियों के करोना पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों बैंकों को बंद कर दिया गया है.

कुमारहट्टी यूको बैंक के सहायक प्रबंधक अजय सूद व एसबीआई के मैनेजर अजीत प्रताप ने बताया कि उनके बैंकों के एक-एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के निर्देशों के अनुसार बैंकों को बंद किया गया है. अब बैंक के सारे स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. कुमारहट्टी में अचानक दो बैंक बंद हो जाने से व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां एकदम से थम सी गई हैं. दूर-दराज के गांवों से बैंकों में अपना काम करवाने आ रहे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुमारहट्टी में इस समय मात्र एक पंजाब नैशनल बैंक ही बचा है, जो इस समय कार्य कर रहा है.

गौर रहे कि जिला में बैंक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोलन बाईपास स्थित पीएनबी बैंक की शाखा, एसबीआई सोलन शाखा को भी बंद किया जा चुका है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर को एक बार व क्षेत्रीय अस्पताल दो बार सील हो चुका है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के द्वार खुलने से कारोबारी खुश, कोरोना संक्रमण का भी सता रहा डर

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल की दबंगई, परीक्षा की जांच करने आई टीम को प्रिंसिपल ने कमरे में किया बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.