सोलन: जिला सोलन में शनिवार को धरजा के समीप दो बसों में टक्कर हो गई. हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गनीमत रही कि इतनी जोरदार टक्कर होने के बाद भी कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस निजी बस के साथ धरजा में टक्करा गई. हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार सुबह 10:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि धरजा के पास दो बसों की टक्कर हो जाने के कारण लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिसमें 16 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस हादसे में बस चालक को ज्यादा चोट आई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने घायलों को फौरी राहत जारी की है.
मिला जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जब पंजाब रोडवेज की बस और एक प्राइवेट बस धरजा के मोड़ तंग होने के कारण दोनों ही बस चालकों को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों बसों की आपमें में टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें: क्रेन चालक हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 6 आरोपी गिरफ्तार