ETV Bharat / state

तंग सड़कों के कारण कसौली में जाम, पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा बुरा असर

सोलन के कसौली शहर में हजारों पर्यटकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पर्यटन व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है.

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 9:28 PM IST

कसौली शहर में लगा जाम

सोलन/कसौली: जिला सोलन के कसौली शहर में हजारों पर्यटकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों का यहां तंग व खस्ताहाल सड़कों के साथ-साथ पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में तंग सड़कों के कारण जाम की स्थिति आम बात है, इससे पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है.

बता दें कि समर विंटर सीजन में पर्यटकों का जमावड़ा लगने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. गौरतलब है कि कसौली को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़कें तंग हैं. कसौली में केवल 250 वाहनों की ही पार्किंग है. तीन किलोमीटर नीचे स्थित गढ़खल बाजार में आए दिन जाम रहता है. पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है या फिर सड़क किनारे ही वाहन पार्क करने पड़ते हैं.

traffic problem in kasoli solan
कसौली शहर में लगा जाम

ये भी पढे़ं-राजधानी में मौसम हुआ सुहावना, रिज मैदान पर झूमे सैलानी

बिना बुकिंग न जाएं कसौली
कसौली में यूं तो आए दिन सैकड़ों पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या हजारों में पहुंच जाती है. समर विंटर सीजन में ये संख्या लाखों में पहुंच जाती है. ऑफ सीजन में आसानी से होटलों में कमरे मिल जाते हैं, लेकिन पर्यटन सीजन और विशेष त्योहार पर यहां बिना बुकिंग के नहीं आना चाहिए.

कई प्रमुख हस्तियों का कसौली से रहा है नाता
कसौली में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, शशि कपूर व मुकूल देव जैसे बड़े अभिनेताओं की शूटिंग हो चुकी है. लेखक खुशवंत सिंह, महान एथलीट मिल्र्खा सिंह, हॉकी इंडिया के पूर्व कैप्टन अजीत पाल सिंह, अभिनेता राहुल बोस, पूर्व गर्वनर सुरजीत सिंह बरनाला, बीके नेहरू व दीपा मेहता जैसी हस्तियों के यहां आशियाने हैं.

कसौली के लॉरेंस स्कूल सनावर से एक्टर संजय दत्त, सैफ अली खान, पूजा बेदी, परीक्षित साहनी, अमर तलवार, प्रिंटी जिंटा, फिरोज गुजराल, मेनका गांधी, उमर अब्दुल्ला, कैप्टन अमरेंद्र्र सिंह, सुखबीर बादल, चंद्रमोहन बिश्नोई, दुष्यंत चौटाला, तरनजीत सिंह संधू, नवीन चावला, नेस वाडिया, शिवा केश्वन, ओलंपियन मानवजीत सिंह संधू, अजीत बजाज, पूर्व एडमिरल विष्णु भागवत व क्वीन ऑफ भूटान जेटसन पेमा आदि जैसी कई हस्तियां पढ़ाई कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली

कसौली छावनी के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि कसौली छावनी बस स्टैंड पर 450 कारों की पार्किंग का निर्माण कर रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार को जाएगी. इससे पर्यटकों को यहां आकर पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

वहीं, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि कसौली, धर्मपुर व परवाणू में यातायात जाम से निपटने के लिए दो बटालियन लगा रखी है. इसके अलावा थानों की पुलिस भी जाम से निपटने के लिए लगी रहती है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे गलत ढंग से वाहन पार्क होने से जाम लगता है.

सोलन/कसौली: जिला सोलन के कसौली शहर में हजारों पर्यटकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों का यहां तंग व खस्ताहाल सड़कों के साथ-साथ पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में तंग सड़कों के कारण जाम की स्थिति आम बात है, इससे पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ता है.

बता दें कि समर विंटर सीजन में पर्यटकों का जमावड़ा लगने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. गौरतलब है कि कसौली को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़कें तंग हैं. कसौली में केवल 250 वाहनों की ही पार्किंग है. तीन किलोमीटर नीचे स्थित गढ़खल बाजार में आए दिन जाम रहता है. पर्यटकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है या फिर सड़क किनारे ही वाहन पार्क करने पड़ते हैं.

traffic problem in kasoli solan
कसौली शहर में लगा जाम

ये भी पढे़ं-राजधानी में मौसम हुआ सुहावना, रिज मैदान पर झूमे सैलानी

बिना बुकिंग न जाएं कसौली
कसौली में यूं तो आए दिन सैकड़ों पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या हजारों में पहुंच जाती है. समर विंटर सीजन में ये संख्या लाखों में पहुंच जाती है. ऑफ सीजन में आसानी से होटलों में कमरे मिल जाते हैं, लेकिन पर्यटन सीजन और विशेष त्योहार पर यहां बिना बुकिंग के नहीं आना चाहिए.

कई प्रमुख हस्तियों का कसौली से रहा है नाता
कसौली में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, शशि कपूर व मुकूल देव जैसे बड़े अभिनेताओं की शूटिंग हो चुकी है. लेखक खुशवंत सिंह, महान एथलीट मिल्र्खा सिंह, हॉकी इंडिया के पूर्व कैप्टन अजीत पाल सिंह, अभिनेता राहुल बोस, पूर्व गर्वनर सुरजीत सिंह बरनाला, बीके नेहरू व दीपा मेहता जैसी हस्तियों के यहां आशियाने हैं.

कसौली के लॉरेंस स्कूल सनावर से एक्टर संजय दत्त, सैफ अली खान, पूजा बेदी, परीक्षित साहनी, अमर तलवार, प्रिंटी जिंटा, फिरोज गुजराल, मेनका गांधी, उमर अब्दुल्ला, कैप्टन अमरेंद्र्र सिंह, सुखबीर बादल, चंद्रमोहन बिश्नोई, दुष्यंत चौटाला, तरनजीत सिंह संधू, नवीन चावला, नेस वाडिया, शिवा केश्वन, ओलंपियन मानवजीत सिंह संधू, अजीत बजाज, पूर्व एडमिरल विष्णु भागवत व क्वीन ऑफ भूटान जेटसन पेमा आदि जैसी कई हस्तियां पढ़ाई कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली

कसौली छावनी के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि कसौली छावनी बस स्टैंड पर 450 कारों की पार्किंग का निर्माण कर रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार को जाएगी. इससे पर्यटकों को यहां आकर पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

वहीं, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि कसौली, धर्मपुर व परवाणू में यातायात जाम से निपटने के लिए दो बटालियन लगा रखी है. इसके अलावा थानों की पुलिस भी जाम से निपटने के लिए लगी रहती है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे गलत ढंग से वाहन पार्क होने से जाम लगता है.

Intro:हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र का संजय कुमार आइटीबीपी में बना असिस्टेंट कमांडेंट
हमीरपुर
हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की कंजयान पंचायत का संजय कुमार आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बना है। वर्ष 2010 में आइटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए संजय कुमार ने महज 9 साल के अरसे में विभागीय टेस्ट को क्वालीफाई करते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल कर जिला का और प्रदेश का नाम रोशन किया है। संजय की इस उपलब्धि से उनके गांव में खुशी की लहर है और घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।


Body:बता दें कि संजय के पिता लक्ष्मण दास भी पूर्व सैनिक रहे हैं जबकि उनके माता गृहिणी हैं। 1988 में लक्ष्मण दास के घर जन्मे संजय कुमार ने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ही पूरी की और वर्ष 2010 में वह आइटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए इसके बाद 2014 में वह इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए। अब विभागीय टेस्ट को क्वालीफाई कर वह असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं। उनके पंचायत और गांव के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। संजय दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं संजय की इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान कर्मी धीमान और पूर्व प्रधान पवन कुमार ने उन्हें बधाई दी है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.