ETV Bharat / state

Tomato Price In Solan: सोलन मंडी में 'लाल सोना' की कीमतों में उछाल, ₹5000 के हिसाब से बिके 91 क्रेट टमाटर - Tomato Price

सोलन मंडी में आज एक बार फिर से 'लाल सोना' की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सोलन मंडी में आज ₹5000 के हिसाब से 91 क्रेट टमाटर बिके हैं. ऐसे में किसानों को एक महीने तक टमाटर के बढ़िया दाम मिलने की उम्मीद है.सोलन मंडी में टमाटर का औसतन रेट ₹3500 से ₹4000 तक पहुंच चुका है.

Tomato Price
टमाटर
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 1:39 PM IST

सोलन मंडी में टमाटर की कीमतों में उछाल

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब को हिमाचल की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जाना जाता था, लेकिन इस बार टमाटर भी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देता दिखाई दे रहा है. देशभर की बड़ी मंडियों में इन दिनों सोलन से टमाटर की सप्लाई हो रही है और रोजाना टमाटर के दामों को नए रिकॉर्ड लेकर बन रहे हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी के दौरान टमाटर प्रति क्रेट ₹5000 तक बिकी है. वही, आज टमाटर का औसतन रेट ₹3500 प्रति क्रेट तक जा पहुंचा.

सोलन सब्जी मंडी में सोलन, सिरमौर और शिमला के क्षेत्र का टमाटर पहुंच रहा है. यहां किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. सोलन मंडी से टमाटर की सप्लाई इन दिनों यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए की जा रही है. देशभर की बड़ी मंडियों के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को टमाटर की बोली ₹2500 प्रति क्रेट शुरू होते हुए ₹5000 तक जा पहुंची है, जिसके किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं.

Tomato Price In Solan
सोलन मंडी में टमाटर की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती जगदीश और भूपेंद्र मेहता ने बताया आज टमाटर के दाम किसानों को बढ़िया मिले हैं. क्योंकि किसान ग्रेडिंग करते हुए बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में लेकर आ रहे हैं. टमाटर सब्जी मंडी सोलन में ही ₹200 प्रति किलो बिका है. उनका कहना है कि यदि ग्रेडिंग के हिसाब से किसान टमाटर लेकर आते रहेंगे तो, 1 माह तक इसी तरह बेहतर दाम किसानों को मिलने वाले हैं.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के कारोबारी जगदीश ने बताया कि किसानों के अच्छे दिन इन दिनों चल रहे हैं और बढ़िया क्वालिटी का माल सब्जी मंडी सोलन में क्वालिटी के हिसाब से लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेब ग्रेडिंग होकर मार्किट में निकलता है. उसी तरह ग्रेडिंग करके टमाटर भी सब्जी मंडी सोलन में किसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दो अलॉट टमाटर के बिके हैं, जिसमें 53 क्रेट और 38 क्रेट शामिल है. जिसमें हर क्रेट में 34 किलो टमाटर पहुंचा है.

Tomato Price In Solan
सोलन मंडी में टमाटर की कीमतों में उछाल

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे लोग स्प्रे करके अपने टमाटर को बचाए. ताकि बढ़िया और अच्छी क्वालिटी का टमाटर मंडी में आ सके. वहीं, टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती भूपेंद्र मेहता ने बताया कि आज मंडी में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹5000 प्रति क्रेट बिका है. क्योंकि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में पहुंचा था. इसमें एक किसान विजय गलानग के रहने वाले हैं और एक किसान सोलन के साथ लगते गांव चिल्ड्ड़ी के विजय शर्मा रहने वाले हैं. उन्होंने कहा अधिकतर टमाटर की क्वालिटी इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो किसान बढ़िया क्वालिटी में टमाटर लेकर मंडी में आ रहे हैं, उन्हें दाम बढ़िया मिल रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर 10,000 से 15,000 क्रेट पहुंच रही है, जिसके औसतन दाम अब किसानों को ₹3000 से ₹3500 तक मिल रहे हैं. वहीं, प्रति किलो के हिसाब से ₹150 से ₹200 तक दाम मंडी में ही टमाटर के पहुंच चुके हैं. आढ़ती और टमाटर कारोबारियों का मानना है कि 1 माह तक इसी तरह किसानों को टमाटर के दाम मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Solan Tomato Price : थोक में इस भाव मिल रहा टमाटर, आपको कितने में मिलेगा ? मंडी में कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

सोलन मंडी में टमाटर की कीमतों में उछाल

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब को हिमाचल की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जाना जाता था, लेकिन इस बार टमाटर भी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देता दिखाई दे रहा है. देशभर की बड़ी मंडियों में इन दिनों सोलन से टमाटर की सप्लाई हो रही है और रोजाना टमाटर के दामों को नए रिकॉर्ड लेकर बन रहे हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी के दौरान टमाटर प्रति क्रेट ₹5000 तक बिकी है. वही, आज टमाटर का औसतन रेट ₹3500 प्रति क्रेट तक जा पहुंचा.

सोलन सब्जी मंडी में सोलन, सिरमौर और शिमला के क्षेत्र का टमाटर पहुंच रहा है. यहां किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. सोलन मंडी से टमाटर की सप्लाई इन दिनों यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए की जा रही है. देशभर की बड़ी मंडियों के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को टमाटर की बोली ₹2500 प्रति क्रेट शुरू होते हुए ₹5000 तक जा पहुंची है, जिसके किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं.

Tomato Price In Solan
सोलन मंडी में टमाटर की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती जगदीश और भूपेंद्र मेहता ने बताया आज टमाटर के दाम किसानों को बढ़िया मिले हैं. क्योंकि किसान ग्रेडिंग करते हुए बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में लेकर आ रहे हैं. टमाटर सब्जी मंडी सोलन में ही ₹200 प्रति किलो बिका है. उनका कहना है कि यदि ग्रेडिंग के हिसाब से किसान टमाटर लेकर आते रहेंगे तो, 1 माह तक इसी तरह बेहतर दाम किसानों को मिलने वाले हैं.

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के कारोबारी जगदीश ने बताया कि किसानों के अच्छे दिन इन दिनों चल रहे हैं और बढ़िया क्वालिटी का माल सब्जी मंडी सोलन में क्वालिटी के हिसाब से लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेब ग्रेडिंग होकर मार्किट में निकलता है. उसी तरह ग्रेडिंग करके टमाटर भी सब्जी मंडी सोलन में किसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दो अलॉट टमाटर के बिके हैं, जिसमें 53 क्रेट और 38 क्रेट शामिल है. जिसमें हर क्रेट में 34 किलो टमाटर पहुंचा है.

Tomato Price In Solan
सोलन मंडी में टमाटर की कीमतों में उछाल

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे लोग स्प्रे करके अपने टमाटर को बचाए. ताकि बढ़िया और अच्छी क्वालिटी का टमाटर मंडी में आ सके. वहीं, टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती भूपेंद्र मेहता ने बताया कि आज मंडी में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹5000 प्रति क्रेट बिका है. क्योंकि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में पहुंचा था. इसमें एक किसान विजय गलानग के रहने वाले हैं और एक किसान सोलन के साथ लगते गांव चिल्ड्ड़ी के विजय शर्मा रहने वाले हैं. उन्होंने कहा अधिकतर टमाटर की क्वालिटी इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो किसान बढ़िया क्वालिटी में टमाटर लेकर मंडी में आ रहे हैं, उन्हें दाम बढ़िया मिल रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर 10,000 से 15,000 क्रेट पहुंच रही है, जिसके औसतन दाम अब किसानों को ₹3000 से ₹3500 तक मिल रहे हैं. वहीं, प्रति किलो के हिसाब से ₹150 से ₹200 तक दाम मंडी में ही टमाटर के पहुंच चुके हैं. आढ़ती और टमाटर कारोबारियों का मानना है कि 1 माह तक इसी तरह किसानों को टमाटर के दाम मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Solan Tomato Price : थोक में इस भाव मिल रहा टमाटर, आपको कितने में मिलेगा ? मंडी में कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Last Updated : Aug 1, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.