सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब को हिमाचल की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जाना जाता था, लेकिन इस बार टमाटर भी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देता दिखाई दे रहा है. देशभर की बड़ी मंडियों में इन दिनों सोलन से टमाटर की सप्लाई हो रही है और रोजाना टमाटर के दामों को नए रिकॉर्ड लेकर बन रहे हैं. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी के दौरान टमाटर प्रति क्रेट ₹5000 तक बिकी है. वही, आज टमाटर का औसतन रेट ₹3500 प्रति क्रेट तक जा पहुंचा.
सोलन सब्जी मंडी में सोलन, सिरमौर और शिमला के क्षेत्र का टमाटर पहुंच रहा है. यहां किसानों को टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. सोलन मंडी से टमाटर की सप्लाई इन दिनों यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए की जा रही है. देशभर की बड़ी मंडियों के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को टमाटर की बोली ₹2500 प्रति क्रेट शुरू होते हुए ₹5000 तक जा पहुंची है, जिसके किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं.
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती जगदीश और भूपेंद्र मेहता ने बताया आज टमाटर के दाम किसानों को बढ़िया मिले हैं. क्योंकि किसान ग्रेडिंग करते हुए बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में लेकर आ रहे हैं. टमाटर सब्जी मंडी सोलन में ही ₹200 प्रति किलो बिका है. उनका कहना है कि यदि ग्रेडिंग के हिसाब से किसान टमाटर लेकर आते रहेंगे तो, 1 माह तक इसी तरह बेहतर दाम किसानों को मिलने वाले हैं.
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के कारोबारी जगदीश ने बताया कि किसानों के अच्छे दिन इन दिनों चल रहे हैं और बढ़िया क्वालिटी का माल सब्जी मंडी सोलन में क्वालिटी के हिसाब से लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेब ग्रेडिंग होकर मार्किट में निकलता है. उसी तरह ग्रेडिंग करके टमाटर भी सब्जी मंडी सोलन में किसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दो अलॉट टमाटर के बिके हैं, जिसमें 53 क्रेट और 38 क्रेट शामिल है. जिसमें हर क्रेट में 34 किलो टमाटर पहुंचा है.
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे लोग स्प्रे करके अपने टमाटर को बचाए. ताकि बढ़िया और अच्छी क्वालिटी का टमाटर मंडी में आ सके. वहीं, टमाटर का व्यापार करने वाले आढ़ती भूपेंद्र मेहता ने बताया कि आज मंडी में बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹5000 प्रति क्रेट बिका है. क्योंकि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में पहुंचा था. इसमें एक किसान विजय गलानग के रहने वाले हैं और एक किसान सोलन के साथ लगते गांव चिल्ड्ड़ी के विजय शर्मा रहने वाले हैं. उन्होंने कहा अधिकतर टमाटर की क्वालिटी इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो किसान बढ़िया क्वालिटी में टमाटर लेकर मंडी में आ रहे हैं, उन्हें दाम बढ़िया मिल रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर 10,000 से 15,000 क्रेट पहुंच रही है, जिसके औसतन दाम अब किसानों को ₹3000 से ₹3500 तक मिल रहे हैं. वहीं, प्रति किलो के हिसाब से ₹150 से ₹200 तक दाम मंडी में ही टमाटर के पहुंच चुके हैं. आढ़ती और टमाटर कारोबारियों का मानना है कि 1 माह तक इसी तरह किसानों को टमाटर के दाम मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Solan Tomato Price : थोक में इस भाव मिल रहा टमाटर, आपको कितने में मिलेगा ? मंडी में कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड