सोलन: जिला में फिर कोरोना के 3 मामले पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 2 परवाणु व 1 अर्की का है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अर्की में कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति अर्की के पपलोटा में होम क्वारंटाइन में था और दिल्ली से आया था.
उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति नियमों का पूरा पालन कर रहा था, जबकि परवाणु में आए 2 मामले उस उद्योग के हैं, जिसका एक कर्मचारी पहले ही पॉजिटिव आ चुका है. डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि पंचकूला में कार्यरत एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसके संपर्क में आया उसका पति भी पॉजिटिव आया था.
उन्होंने कहा था कि जिस उद्योग में संक्रमित महिला का पति पॉजिटिव पाया गया था उस उद्योग को सील कर दिया गया था. वहीं, वहां के लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें ये 2 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि परवाणु में मामला सामने आने के बाद पहले ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना मामलों की संख्या 115 हो गई है और 46 एक्टिव केस हैं. वहीं, 69 लोग ठीक हो चुके हैं.