सोलन: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोलन शहर में रोजाना कोरोना के मामले आना शुरू हो चुके हैं. इसके चलते लोगों में अब डर का माहौल पैदा होना शुरू हो चुका है. बाहरी राज्यों से लौट रहे लोग ही कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. बुधवार सुबह भी जिला में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें 50 और 30 साल की दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, बद्दी में 15 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीते दिनों लिए गए सैंपल में से तीन लोग जिला सोलन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
यूपी और दिल्ली से लौटे हैं तीनों कोरोना संक्रमित
ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर सोलन में कोरोना संक्रमित पाई गई दोनों महिलाएं हाल ही में दिल्ली से लौटी थी, जिन्हें सोलन के राधास्वामी सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने के साथ ही इन दोनों महिलाओं को अब नौणी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
वहीं, बद्दी में 15 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो भी हाल ही में यूपी से लौटा था और संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को लेबर हॉस्टल बद्दी शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला में एक्टिव मामलों का अर्धशतक, कुल आकंड़ा पहुंचा 84
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि बीती रात एक कोरोना मरीज को ईएसआई काठा से शिमला आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 307 सैंपल मंगलवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे थे. इसमें से तीन लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ अब जिला में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 84 हो चुकी है, जिसमें से 50 एक्टिव मामले और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.
बाहरी राज्यों से लौटने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर नजर रख रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर आरोग्य सेतु एप के जरिए भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमित आये लोगो के संपर्क की जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: मां शूलिनी की शोभा यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने पर डीसी सोलन ने जताया जनता का आभार