सोलनः राज्य विद्युत परिषद पदोन्नत कनिष्ठ अभियंता एवं अति सहायक अभियंता संघ का तृतीय वार्षिक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर के कर्मचारियों का एक अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चोधरी ने की. इस दौरान संघ ने अपनी मांगें व समस्याएं ऊर्जा सुखराम के सामने रखी. कार्यक्रम के दौरान संघ के लोगों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को समस्याओं से अवगत कराया.
सुखराम चौधरी ने किया संबोधित
वहीं, सुखराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर में संघ का काम समस्याओं को उठाना होता है, लेकिन आम जनता की समस्याओं का निपटारा हो इसका भी हमें विशेष ध्यान रखना है. उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जब भी कोई समस्या लोगों को आए तो वह लोगों का फोन अवश्य उठाएं, ताकि उनकी समस्या का निपटारा जल्द से जल्द हो सके.
संघ ने ऊर्जा मंत्री के सामने रखी 8 मांगें
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि संघ उनके सामने 8 मांगें रखी थी. जिनमें से 2 मांगों को उन्होंने पूरा कर दिया है. बाकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक ध्यान दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सोलन शहर में बिजली व्यवस्था सही रूप से बनी रहे इसके लिए कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऊर्जा मंत्री ने संघ की मांग पर मुख्य मांग पदोन्नत कनिष्ठ अभियन्ताओं को 9-16 की वेतन वृद्धि देने और अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति कोटा 10 से 20 प्रतिशत करने पर हामी भरी है.
पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम
विद्युत क्षेत्र को 3 वर्षों के दौरान मिली नई दिशा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में बिजली कर्मचारियों को अपनी कार्य क्षमता में और वृद्धि करनी होगी, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को और अधिक संतुष्टि मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विद्युत क्षेत्र को गत 3 वर्षों के दौरान नई दिशा दी है. जिसके परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं.
संघ की मुख्य मांगें
बता दें कि संघ की मुख्य मांग पदोन्नत कनिष्ठ अभियन्ताओं को 9-16 की वेतन वृद्धि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार देना, कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति कोटा 10 से 20 प्रतिशत करना, एकमुश्त सहायक अभियंता के सौ पदों को सृजित करना, पदोन्नति में जो ठहराव आया है उसे गति प्रदान करना,कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पदोन्नति में समयावधि 15 व 12 साल को हटाकर 9 साल अथवा 7 साल करना शामिल है.
पढ़ें: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा