ETV Bharat / state

'सफेद हाथी' बना करोड़ों की लागत से बना सरकारी भवन, बिना इस्तेमाल के ही बन गया खंडहर - condition of consumer forum building

जिला सोलन में लोक निर्माण विभाग द्वारा दस साल पहले करोड़ों रुपए खर्च करके उपभोक्ता फोरम के लिए बनाया गया भवन अभी तक किसी भी विभाग के सुपुर्द नहीं किया गया है, जिस कारण भवन की हालत जर्जर होते जा रही है.

उपभोक्ता फोरम
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:46 PM IST

सोलन: जिला के रबौण में बिना उद्घाटन के ही करोड़ों की लागत से बना भवन खंडहर बनता जा रहा है. लोक निर्माण विभाग पिछले दस सालों में अभी तक इस भवन को उपभोक्ता फोरम को सुपुर्द करने में असफल रहा है.


बता दें कि सोलन के रबौण में श्रम विभाग कार्यालय के समीप लोक निर्माण विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च करके वर्ष 2009-10 में उपभोक्ता फोरम के लिए एक भवन बनाया था. लगभग दस साल बीत जाने के बाद भी इसका न तो उद्धाटन हो पाया और ना ही इसे उपभोक्ता फोरम के हवाले नहीं किया जा सका. ऐसे में देखरेख के अभाव में करोड़ों की लागत से बने इस भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. कुछ समय पहले इस भवन के फोरलेन के दायरे में आने की भी अटकलें लग रहीं थी, लेकिन यह भवन फोरलेन की जद में नहीं आया.

वीडियो


वहीं, इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बिल्डिंग के बारे में उन्हें जानकारी है. कल भवन की इंस्पेक्शन के लिए एनएचएआई और विभाग की तरफ से जांच की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोलन: जिला के रबौण में बिना उद्घाटन के ही करोड़ों की लागत से बना भवन खंडहर बनता जा रहा है. लोक निर्माण विभाग पिछले दस सालों में अभी तक इस भवन को उपभोक्ता फोरम को सुपुर्द करने में असफल रहा है.


बता दें कि सोलन के रबौण में श्रम विभाग कार्यालय के समीप लोक निर्माण विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च करके वर्ष 2009-10 में उपभोक्ता फोरम के लिए एक भवन बनाया था. लगभग दस साल बीत जाने के बाद भी इसका न तो उद्धाटन हो पाया और ना ही इसे उपभोक्ता फोरम के हवाले नहीं किया जा सका. ऐसे में देखरेख के अभाव में करोड़ों की लागत से बने इस भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. कुछ समय पहले इस भवन के फोरलेन के दायरे में आने की भी अटकलें लग रहीं थी, लेकिन यह भवन फोरलेन की जद में नहीं आया.

वीडियो


वहीं, इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बिल्डिंग के बारे में उन्हें जानकारी है. कल भवन की इंस्पेक्शन के लिए एनएचएआई और विभाग की तरफ से जांच की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Pacakage story:-यहां बिना उद्घाटन जर्जर हो गया करोड़ों का भवन, जनता की खून-पसीने की कमाई बर्बाद
:-सोलन के रबौण में श्रम विभाग भवन के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके वर्ष 2009-10 में उपभोक्ता फोरम के लिए एक भवन बनाया था।



जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी सोलन में देखने को मिल रही है। यहां बिना उद्घाटन के ही करोड़ों की लागत से बना भवन जर्जर हो रहा है। लोक निर्माण विभाग पिछले 10 वर्षों में अब तक इस भवन को उपभोक्ता फोरम के सुपुर्द नहीं कर पाया है। अभी तक इसका शुभारंभ भी नहीं हुआ और यह भवन बिना प्रयोग के ही अपनी उम्र पूरी करता जा रहा है। गौर हो कि सोलन के रबौण में श्रम विभाग भवन के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके वर्ष 2009-10 में उपभोक्ता फोरम के लिए एक भवन बनाया था।


Body:

यह भवन बनकर कभी का तैयार हो गया, लेकिन लो.नि.वि. अभी तक इस भवन को संबंधित विभाग को हैंड ओवर नहीं कर पाया है। इससे अभी तक इसका न तो उद्घाटन हुआ और न ही इस भवन का कोई प्रयोग हो पाया। अभी तक यह भवन वीरान पड़ा है और अब खंडहर में तबदील होता जा रहा है। कुछ समय पहले इस भवन के फोरलेन के दायरे में आने की अटकलें लग रहीं थी, लेकिन अब यह भवन फोरलेन में नहीं आया। इसके बावजूद भी यह उपभोक्ता फोरम को नहीं सौंपा गया है।Conclusion: वही इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सन अरविंद शर्मा ने कहा कि इस बिल्डिंग के बारे में उन्हें जानकारी है कि कुछ समय पहले इस बिल्डिंग को फोरलेन में आने की बात की जा रही थी लेकिन प्रारूप तैयार होने के बाद यह बिल्डिंग फोरलेन में आने से बच गई उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कल इसकी इंस्पेक्शन के लिए एनएचएआई और विभाग की तरफ से एक जांच रखी गई है जिसके बाद इसमें उचित कार्यवाही की जाएगी

Shot:-spot
Byte:-XN PWD Arvind sharma
Last Updated : Aug 27, 2019, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.