सोलनः क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है. कोरोना का संदेह होने पर व्यक्ति एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल डाक्टरों की टीम मरीज की प्रारंभिक जांच में जुट गई है.
बता दें कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि व्यक्ति में कोरोना वायरस है या नहीं. हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति 15 दिन पहले दुबई से लौटा है और यह जिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में था, लेकिन बाद में बुखार होने पर शाम पांच बजे उसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया.
बता दें कि इससे पहले भी एक कोरोना का संदेहास्पद मामला सामने आया था. इसके बाद डाक्टरों की टीम ने सोमवार को थ्रोट व ब्लड सैंपल आईजीएमसी शिमला भेज दिए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए.
गौरतलब हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक विभिन्न देशों से आए 49 लोगों को अपनी निगरानी में रखा है, लेकिन गुरुवार को यह संख्या और बढ़ गई है. अब 60 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है.
इन 60 लोगों में से 27 लोगों का 28 दिन का ऑब्जर्वेशन समय पूरा हो गया है. जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान 27 लोगों में कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, जबकि वर्तमान में निगरानी में रखे गए लोगों की रोजाना स्वास्थ्य विभाग अपडेट ले रहा है. इसमें से कुछ लोग जिला सोलन से संबंध रखने वाले हैं.
पढ़ेंः Coronavirus: सोशल मीडिया पर देवताओं के नाम से फैलाई जा रही अफवाहें