ETV Bharat / state

नगर निगम बनाए जाने पर मंत्री सुरेश भारद्वाज का बयान, शहरीकरण में सुविधाएं जरूरी - मंत्री सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज सोलन में प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि शहरीकरण विकास की मांग है जब शहरीकरण होता है तो लोगों को सुविधाएं चाहिए होती हैं.

सुरेश भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:23 PM IST

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के बाद शनिवार को यहां पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. सुरेश भारद्वाज सोलन में प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि शहरीकरण विकास की मांग है जब शहरीकरण होता है तो लोगों को सुविधाएं चाहिए होती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन शहरों में जनसंख्या बढ़ रही है वहां सुविधाओं की जरूरत ज्यादा है.

वीडियो

ऐसे में पानी की समस्या, सीवरेज की समस्या और अन्य कई समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है. लोगों को दिक्कतें न हों इसके लिए शहरों का वर्गीकरण किया गया है. शहरों में विकास रफ्तार पकड़े इसके लिए सरकार द्वारा नगर निगम और नगर पंचायत बनाये जा रहे हैं.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सोलन एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर नए लोग बाहर से आकर बसते हैं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच के कारण और जनता की मांग के कारण सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में अंग्रेजों के जमाने के कानून चलते थे जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि नगर निगम बन जाने से शहरीकरण में तेजी आएगी. लोगों को शहरों में दिक्कतें न हो इसके लिए नगर निगम और नगर पंचायत बनाए जा रहे हैं.

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के बाद शनिवार को यहां पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. सुरेश भारद्वाज सोलन में प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि शहरीकरण विकास की मांग है जब शहरीकरण होता है तो लोगों को सुविधाएं चाहिए होती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन शहरों में जनसंख्या बढ़ रही है वहां सुविधाओं की जरूरत ज्यादा है.

वीडियो

ऐसे में पानी की समस्या, सीवरेज की समस्या और अन्य कई समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है. लोगों को दिक्कतें न हों इसके लिए शहरों का वर्गीकरण किया गया है. शहरों में विकास रफ्तार पकड़े इसके लिए सरकार द्वारा नगर निगम और नगर पंचायत बनाये जा रहे हैं.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सोलन एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर नए लोग बाहर से आकर बसते हैं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच के कारण और जनता की मांग के कारण सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में अंग्रेजों के जमाने के कानून चलते थे जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि नगर निगम बन जाने से शहरीकरण में तेजी आएगी. लोगों को शहरों में दिक्कतें न हो इसके लिए नगर निगम और नगर पंचायत बनाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.