सोलन: बजट 2020-21 से एमएसएमई (माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) के प्रेसिडेंट मुकेश जैन ने प्रदेश सरकार से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने की मांग की है. इसके साथ ही मुकेश जैन ने प्रदेश सरकार को बेरोजगार युवा पीढ़ी के लिए औद्योगिक इकाइया विकसति करने की अपील की है. उनके मुताबिक 200 से 500 गज तक के प्लॉट आसानी से युवा पीढ़ी को उपलब्ध होने चाहिए, जिसमें वह अपने छोटे उद्योग लगाकर रोजी-रोटी चला सके.
प्रेसिडेंट मुकेश जैन ने प्रदेश और केंद्र सरकार को रेलवे प्रोजेक्ट पर हो देरी के लिए सुझाव देते हुए कहा कि बीबीएन को नालागढ़ के खानपुर में रेल लाइन के साथ जोड़ा जा सकता है.
वहीं, बजट को लेकर बीबीएन पंहुचे ( बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट) संजय खुराना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योग संघ से बजट को लेकर कुछ सुझाव मांगे थे. उद्योग संघ की ओर से सरकार को सुझाव सौंप दिए गए हैं. इसमें प्रमुख तौर से बीबीएन औद्योगिक इकाइयों को एक मूलभूत ढांचा देने की मांग पर जोर दिया गया है.
दूसरी मांग बीबीएन में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए नालागढ़ हस्पताल को हाईटेक करने की रखी गई है. तीसरी और सबसे पुरानी मांग दो तरह की टैक्स माफी को लेकर रखी गई है, जिसमें मांग में एडिशनल गुड्स टैक्स और cgcr सीजीसीआर (सरटर्न गुड कैरिड बाय रोड) टैक्सों को खत्म करके उद्यमियों को राहत देने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का होगा भव्य स्वागत, CM जयराम समेत बीजेपी के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद