सोलन: हिमाचल के शिमला-सोलन जिले के सीमावर्ती गांव कैंथलीघाट के विनीत शर्मा का भारतीय सेना में जाने का सपना साकार हो गया है. विनीत ने सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनकर उसे हासिल कर लिया. 18 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार को बने पासिंग आउट परेड का हिस्सा.
विनीत के पिता लक्ष्मीकांत शर्मा भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में एक निजी कंपनी में एचआर के पद पर हैं. माता चित्रलेखा गृहिणी हैं. विनीत के छोटे भई रजत शर्मा का भी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है. विनीत 18 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद शनिवार को सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने हैं. विनीत के पिता लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई पांचवीं कक्षा तक सैनिक स्कूल मेरठ कैंट में हुई है.
इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ मॉडल स्कूल से दस जमा दो की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद विनीत ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. विनीत बचपन से ही भारतीय सेना में जाने के सपने था और अब कड़ी मेहनत से विनीत ने इस सपने को साकार किया है. उन्होंने बताया कि विनीत के भारतीय सेना में जाने से उनका परिवार काफी खुश है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, आरोपियों से 1 लाख 80 हजार का जुर्माना वसूला