सोलन: कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुविधा के लिए अब सोलन पुलिस की ओर से घर-घर जाकर दवाईयां पहुंचाई जाएगी. इसके लिए बकायदा सोलन पुलिस ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति दवा और एड्रेस देकर पुलिस की सहायता से अपने घर तक दवा पहुंचा सकता है.
कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन के पास लगातार लोग पास बनवाने के लिए आ रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो एक जगह से दूसरी जगह तक जाने का हवाला दवाओं को लेकर दे रहे हैं. लोग जिला प्रशासन के पास आ रहे हैं कि उन्हें घर तक दवाएं पहुंचानी है इसलिए उन्हें जाने के लिए पास दिए जाएं, लेकिन सभी लोगों को ऐसे पास देना प्रशासन के लिए संभव नहीं है.
इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को लोगों के घरों तक दवाई पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एसपी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. यहां पर कोई भी व्यक्ति आकर दवाई और अपने घर का पता दे सकता है. सोलन पुलिस कम से कम समय के अंदर लोगों के घरों तक पहुंच जाएगी, ताकि लोग स्वस्थ रहें.