ETV Bharat / state

Solan Police: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, डेढ़ माह में बाहरी राज्यों से 3 नाइजीरियन समेत 17 आरोपी गिरफ्तार - Solan Police News

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में चिट्टे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, सोलन पुलिस ने तीन नाइजीरियन नागरिकों के करीब 17 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर... (Solan Police).

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 5:36 PM IST

सोलन : नशे के फैलते जाल के खिलाफ हिमाचल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. सोलन पुलिस के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ महीने में तीन नाइजीरियन समेत 17 आरोपियों को बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नशीले पदार्थों के सप्लायर थे. सोलन जिले के एसपी गौरव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चिट्टे का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और बाहरी राज्यों में भी पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

चिट्टे का फैलता जाल- गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जिले में चिट्टे की तस्करी के मामले बढ़े हैं. चिट्टे के साथ लगातार लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है और इन आरोपियों की मदद से चिट्टे के सप्लायर तक पहुंचा जा रहा है. सोलन पुलिस लगातार चिट्टे के व्यापार करने वाले लोगों की धर पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में बाहरी राज्यों से करीब 17 सप्लायरों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें तीन नाइजीरियन भी शामिल हैं.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी ने बताया कि 23 अगस्त को सोलन में एक युवक से पुलिस ने 5.42 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक सोलन के बसाल क्षेत्र का रहने वाला है, इस आरोपीय के जरिए पुलिस ने चिट्टे के सप्लायर को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पंचकूला से गिरफ्तार सप्लायर की मदद से चिट्टे के मुख्य सप्लायर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो एक नाइजीरियन है और काफी समय से चिट्टे की तस्करी कर रहा था.

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को धर्मपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में चिट्टे के साथ शिमला के दो युवकों और लुधियाना के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लुधियाना से उनके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में भी पुलिस ने आगामी जांच अभी जारी रखी है और पिछले डेढ़ माह में 17 चिट्टे के सप्लायरों को बाहरी राज्यों से सोलन पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें तीन नाइजीरियन भी शामिल है.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

स्पेशल टीमें कर रही काम- इस नाइजीरियन को पकड़ने के लिए सोलन पुलिस द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. जिसने दिल्ली जाकर आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया है और इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. जांच में पता लगा है कि यह आरोपी पिछले काफी समय से बिना पासपोर्ट वीजा के भारत में रह रहा था जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि सोलन पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर बाहरी राज्यों में लगातार चिट्टे के सप्लायरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है, यह पकड़े गए 17 सप्लायर दिल्ली पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील है कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति चिट्टा या अन्य किसी नशे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना सोलन पुलिस को दे ताकि पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला सके.

ये भी पढ़ें- Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल

सोलन : नशे के फैलते जाल के खिलाफ हिमाचल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. सोलन पुलिस के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ महीने में तीन नाइजीरियन समेत 17 आरोपियों को बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नशीले पदार्थों के सप्लायर थे. सोलन जिले के एसपी गौरव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चिट्टे का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और बाहरी राज्यों में भी पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

चिट्टे का फैलता जाल- गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जिले में चिट्टे की तस्करी के मामले बढ़े हैं. चिट्टे के साथ लगातार लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है और इन आरोपियों की मदद से चिट्टे के सप्लायर तक पहुंचा जा रहा है. सोलन पुलिस लगातार चिट्टे के व्यापार करने वाले लोगों की धर पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में बाहरी राज्यों से करीब 17 सप्लायरों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें तीन नाइजीरियन भी शामिल हैं.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी ने बताया कि 23 अगस्त को सोलन में एक युवक से पुलिस ने 5.42 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक सोलन के बसाल क्षेत्र का रहने वाला है, इस आरोपीय के जरिए पुलिस ने चिट्टे के सप्लायर को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पंचकूला से गिरफ्तार सप्लायर की मदद से चिट्टे के मुख्य सप्लायर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जो एक नाइजीरियन है और काफी समय से चिट्टे की तस्करी कर रहा था.

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को धर्मपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में चिट्टे के साथ शिमला के दो युवकों और लुधियाना के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लुधियाना से उनके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में भी पुलिस ने आगामी जांच अभी जारी रखी है और पिछले डेढ़ माह में 17 चिट्टे के सप्लायरों को बाहरी राज्यों से सोलन पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें तीन नाइजीरियन भी शामिल है.

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

स्पेशल टीमें कर रही काम- इस नाइजीरियन को पकड़ने के लिए सोलन पुलिस द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. जिसने दिल्ली जाकर आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया है और इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. जांच में पता लगा है कि यह आरोपी पिछले काफी समय से बिना पासपोर्ट वीजा के भारत में रह रहा था जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि सोलन पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर बाहरी राज्यों में लगातार चिट्टे के सप्लायरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है, यह पकड़े गए 17 सप्लायर दिल्ली पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील है कि यदि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति चिट्टा या अन्य किसी नशे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना सोलन पुलिस को दे ताकि पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला सके.

ये भी पढ़ें- Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.