सोलन: कोरोना महामारी से धीरे-धीरे उभरने के साथ जिंदगी रफ्तार पकड़ने लगी है. वहीं, सड़क पर गाड़ियां बढ़ते ही अब ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की तादाद बढ़ने लगी है. कई बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर लोग हादसों को न्यौता देते हैं. सोलन पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसते हुए इस वर्ष 1 करोड़ 15 लाख का चालान वसूला है.
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस ने वसूला 1 करोड़ 15 लाख का जुर्माना
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, कई बार ट्रैफिक रूल्स के अवहेलना करने वालों को समझाया भी जाता है, बार-बार कहने पर भी न मानने वालों के खिलाफ लगातार सोलन पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस साल ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जिला पुलिस द्वारा 56,015 चालान किए गए हैं और 1,15,39, 200 का चालान वसूला है.
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों से पुलिस ने वसूला करीब 2 लाख
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कई बार लोग धूम्रपान करते पाए जाते हैं. ऐसे ही लोगों पर भी पुलिस द्वारा इस वर्ष भी नकेल कसी गई है. सोलन पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के चलते 2,044 मामलों में 1,98,450 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
अशोक वर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार कानून की अवहेलना करने वालों पर नकेल कस रही है. लोगों से अपील है कि जब वे सड़कों पर चलते हैं तो ट्रैफिक रूल्स का पालन करें ताकि वे लोग दुर्घटनाओं का शिकार ना हो. उन्होंने कहा कि यदि लोग ट्रैफिक रूल का सही से पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
मास्क न पहनने पर पुलिस सख्त
इसके अलावा डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अब तक सोलन पुलिस ने जिला में मास्क न पहनने पर करीब 1200 लोगों के चालान काट चुकी है. इससे पुलिस ने करीब छह लाख रुपये जुर्माना भी वसूला है. कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ साथ सोलन जिला में भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिर्वाय कर दिया गया था. ऐसा न करने वालों पर 500 रुपये से 5000 रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है और सजा भी हो सकती है. इसे देखते हुए पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है.
बता दें कि जिला में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जिला में अब तक कोरोना के करीब 3200 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील कर रही है.
पढ़ें: अधर में लटका पांवटा साहिब थाना की बिल्डिंग का कार्य, दो कमरों में काम करने को मजबूर पुलिसकर्मी