सोलन: प्रदेश में पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है. वहीं, जिला सोलन में को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ दो विदेशी नागरिकों को धर-दबोचा है. आरोपियों से लगभग 9.81 ग्राम चिट्टा के साथ 1 लाख रुपये की नगदी भी बरामद हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोलन शिमला हाईवे पर बरूरी के समीप कोठों मोड में नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की. नाके के दौरान पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस अब ये जानने में जुटी हुई है कि आरोपी चिट्टे की सप्लाई कहां कर रहे थे और उनके पास नकदी कहां से आई.जिला पुलिस को संदेह है कि आरोपी चिट्टे की खेप को पहले भी बेच भी चुके है.
विदेशी नागरिकों के पकड़ में आने के बाद नशाखोरी में यह बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह प्रदेश में नशे की जड़ों को मजबूत करने की फिराक में थे. पुलिस ने यह कार्रवाई देर शाम करीब साढ़े 7 बजे की है.