सोलन: प्रदेश का सोलन शहर लगातार विकसित होते शहरों में से एक है. जहां पर लगातार गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पार्किंग की समस्या भी बड़ा मुद्दा बनकर शहर में पिछले कई वर्षों से उभर कर आया है. सोलन शहर में अक्सर पार्किंग की समस्या को लेकर सरकार और विपक्ष में तनातनी रहती है, लेकिन अभी तक इसका कोई भी स्थाई हल नहीं निकल पाया है. जानकारी के अनुसार, अब निगम दो जगहों पर पार्किंग का निर्माण करने जा रहा है, जिससे कहीं ना कहीं लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
अग्निशमन विभाग के सामने खेल विभाग को गई जमीन निगम के हुई नाम: दरअसल, नगर निगम सोलन अग्निशमन विभाग के पास ठोड़ो ग्राउंड के नीचे खाली जगह पर जल्द ही डीपीआर तैयार कर इसे सरकार को भेजेगा ताकि यहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा सके. इसको लेकर निगम द्वारा यहां पर बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है. बता दें, यह जमीन पहले नगर परिषद के समय खेल विभाग के नाम हो गई थी, लेकिन 2 वर्षों की जद्दोजहद के बाद निगम ने खेल विभाग और खेल मंत्री के माध्यम से इस जमीन को वापस ले लिया है. जिसके बाद अब इसमें डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी.
निगम के कार्यालय के सामने जल्द बनेगी पार्किंग: नगर निगम के कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर भी निगम ने पार्किग बनाने का प्लान तैयार किया है. जिसके लिए एक करोड़ 36 लाख रुपये का बजट भी निगम को सेंक्शन हुआ है, इसके लिए निगम टेक्निकल अप्रूवल का इंतजार कर रही है, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई ऑफिस को अभी भेजा गया है.
क्या बोले डिप्टी मेयर: नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा का कहना है की दिन प्रतिदिन बढ़ती पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम कार्य कर रही है और शहर में जल्द ही दो पार्किंग स्थलों का निर्माण भी होने जा रहा है. राजीव कौड़ा ने बताया कि ठोड़ो मैदान के पास बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा. खेल विभाग ने वह भूमि नगर निगम के नाम कर दी है, जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार कर दी जायेगी और एक डेढ़ महीने में वहां फाऊंडेशन स्टोन भी रखा जायेगा. वहीं, नगर निगम के पास जो भूमि खाली पड़ी थी वहां भी पार्किंग का प्रपोजल रखा गया था. उसके लिए पैसा भी अलॉट हो गया है. जल्दी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उसका भी फाउंडेशन स्टोन रख उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा .
ये भी पढ़ें: नगर निगम सोलन पानी के बिल का 94 करोड़ जल शक्ति विभाग को देने में असमर्थ, मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से लगाई ये गुहार