सोलनः नगर निगम सोलन में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ये चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाए जा रहे हैं. ऐसे में पुरुष,महिलाओं,बुजुर्गों के साथ पहली बार मतदान कर रहे युवा भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
विकास की दृष्टि से किया मतदान
यहां युवा मतदाताओं ने विकास को ध्यान में रखकर मतदान किया है. युवा मतदताओं का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है. युवाओं का मानना है कि ऐसा प्रत्याशी चुनकर आगे आए जो सभी को साथ लेकर अपने वार्ड का विकास करे. जीता हुआ प्रत्याशी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. युवा मतदाताओं का कहना है कि पहली बार क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है. जिसके चलते उन्हें काफी उम्मीदें भी हैं. मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लग रहा है. युवाओं ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. मताधिकार का इस्तेमाल कर क्षेत्र के विकास के लिए योगदान देना चाहिए.
पढ़ें- निगम का संग्राम: बीजेपी के मिशन रिपीट को मिलेगा बल या कांग्रेस को कमबैक का मिलेगा मौका