ETV Bharat / state

सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एकजुटता से लड़ी जंग - सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त

सोलन जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. कुछ दिन पहले सोलन जिला प्रदेश में कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर था. जिला में शुरुआती तौर में ही 9 मामले सामने आ गए थे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस और लोगों ने एकजुटता से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:51 PM IST

सोलन: हिमाचल का प्रवेश द्वार माने जाने वाला सोलन जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. कुछ दिन पहले सोलन जिला प्रदेश में कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर था. जिला में शुरुआती तौर में ही 9 मामले सामने आ गए थे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस और लोगों ने एकजुटता से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

बद्दी के बीबीएन में कोरोना के 6 मामले पॉजिटिव आए थे. वहीं, तीन अन्य मामले तबलीगी जमात से संबंधित थे. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हॉट-स्पॉट निर्धारित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. वहीं, पूरे जिला में धारा-144 लागू कर दी गई, जिसका सोलनवासियों ने अपने घरों में रहकर पूरी तरह से पालन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासतौर पर ध्यान रखा.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना मुक्त होने के बाद सोलन की जनता ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की लोगों ने कहा. वहीं, सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने भी जिला में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंट वारियर्स और आम जनता के सहयोग की प्रशंसा की.

उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि जनता के सहयोग और प्रशासन के कोरोना के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों से सोलन जिला को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 40 मामले आए हैं, जिनमें 10 एक्टिव केस हैं. वहीं, 25 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, चार का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सोलन: हिमाचल का प्रवेश द्वार माने जाने वाला सोलन जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. कुछ दिन पहले सोलन जिला प्रदेश में कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर था. जिला में शुरुआती तौर में ही 9 मामले सामने आ गए थे, लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस और लोगों ने एकजुटता से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

बद्दी के बीबीएन में कोरोना के 6 मामले पॉजिटिव आए थे. वहीं, तीन अन्य मामले तबलीगी जमात से संबंधित थे. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हॉट-स्पॉट निर्धारित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. वहीं, पूरे जिला में धारा-144 लागू कर दी गई, जिसका सोलनवासियों ने अपने घरों में रहकर पूरी तरह से पालन किया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासतौर पर ध्यान रखा.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना मुक्त होने के बाद सोलन की जनता ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की लोगों ने कहा. वहीं, सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने भी जिला में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंट वारियर्स और आम जनता के सहयोग की प्रशंसा की.

उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि जनता के सहयोग और प्रशासन के कोरोना के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों से सोलन जिला को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 40 मामले आए हैं, जिनमें 10 एक्टिव केस हैं. वहीं, 25 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, चार का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.