ETV Bharat / state

कोरोना नियमों का जायजा लेने सड़क पर उतरे DC और SP, लोगों से की ये अपीले - हिमाचल न्यूज

मालरोड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिखाई दिया. पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों के सामने लोग बिना मास्क के खड़े थे. वहीं, उपायुक्त केसी चमन ने आठ लोगों के चालान कटवाए.

उपायुक्त केसी चमन
उपायुक्त केसी चमन
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 4:25 PM IST

सोलन: शहर में कोरोना महामारी के तेजी से फैलने पर उपायुक्त,एसपी, डीएसपी, एसएचओ समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम सड़कों पर निरीक्षण करती नजर आई. मालरोड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिखाई दिया. पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों के सामने लोग बिना मास्क के खड़े थे. वहीं, उपायुक्त केसी चमन ने आठ लोगों के चालान कटवाए.

वीडियो

डीसी द्वारा शहर के मुख्य बाजार सहित गंजबाजार, पुराने बस स्टैंड व पुराने उपायुक्त चौक तक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जांच की क्या सोलन शहर में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

कोरोना से बचाव के उपाय मास्क लगाना, हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करना और उचित दूरी बनाए रखना है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के बचाव को लेकर नियम बताए जा रहे हैं.

इन नियमों का पालन करना आवश्यक है तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. बता दें कि शहर में आम दिनों की तरह ही लोग मालरोड पर बिना मास्क के घूम रहे थे. शहर के सभी सैलून में जाकर अधिकारियों ने कोविड नियमों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने कोविड नियमों को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया है. इसके तहत सादे कपड़ों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के पुलिस कर्मी चालान काटेंगे.

सोलन: शहर में कोरोना महामारी के तेजी से फैलने पर उपायुक्त,एसपी, डीएसपी, एसएचओ समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम सड़कों पर निरीक्षण करती नजर आई. मालरोड पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं दिखाई दिया. पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों के सामने लोग बिना मास्क के खड़े थे. वहीं, उपायुक्त केसी चमन ने आठ लोगों के चालान कटवाए.

वीडियो

डीसी द्वारा शहर के मुख्य बाजार सहित गंजबाजार, पुराने बस स्टैंड व पुराने उपायुक्त चौक तक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने जांच की क्या सोलन शहर में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

कोरोना से बचाव के उपाय मास्क लगाना, हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करना और उचित दूरी बनाए रखना है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के बचाव को लेकर नियम बताए जा रहे हैं.

इन नियमों का पालन करना आवश्यक है तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. बता दें कि शहर में आम दिनों की तरह ही लोग मालरोड पर बिना मास्क के घूम रहे थे. शहर के सभी सैलून में जाकर अधिकारियों ने कोविड नियमों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने कोविड नियमों को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया है. इसके तहत सादे कपड़ों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के पुलिस कर्मी चालान काटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.