ETV Bharat / state

बीजेपी के बाद सोलन कांग्रेस ने भी जारी की जिला परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट, कई नेताओं की साख दांव पर

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:09 PM IST

लंबी जद्दोजहद के बाद सोमवार को कांग्रेस ने 17 में से 12 जिला परिषद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. सोलन के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि जिला परिषद के पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. कांग्रेस की कोशिश यही है कि कांग्रेस पंचायती राज चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे.

Congress released the list of district council candidates
कांग्रेस ने जारी की जिला परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट

सोलनः हिमाचल प्रदेश में जब से चुनावी बिगुल बजा है, तभी से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पंचायती राज चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है. एक ओर जहां जिला परिषद सोलन के चुनाव में भाजपा पहले ही अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. वहीं, लंबी जद्दोजहद के बाद सोमवार को कांग्रेस ने 17 में से 12 जिला परिषद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बची 5 सीटों पर जल्द ही कांग्रेस रणनीति बनाकर प्रत्याशी फाइनल कर देगी.

जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को समर्थन की अपील

सोलन के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि जिला परिषद के पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. शिव कुमार ने लोगों से भविष्य के लिए अपील है कि जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि कांग्रेस पंचायती राज चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि बीजेपी साम-दाम, दंड-भेद से चुनाव में उतर रही है लेकिन जनता बीजेपी के रूप को जानती है. पंचायती राज चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है.

वीडियो

यह होंगे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी

वार्ड नंबर-01 धुंधन से निर्मला देवी, वार्ड नंबर-02 दालड़ा से नीलम रघुवंशी, वार्ड नंबर-03 धर्मपुर से शशि ठाकुर, वार्ड नंबर-04 दबोटा से लीला देवी, वार्ड नंबर-05 खेड़ा से विद्या देवी, वार्ड नंबर-06 रतवाड़ी से सोमा देवीवार्ड नंबर-07 सलोगड़ा से बलदेव ठाकुर, वार्ड नंबर-08 सपरून से राजेन्द्र सिंह राजू, वार्ड नंबर-09 बरोटीवाला से चरण दास संधू, वार्ड नंबर-10 डुमैहर से ऋषि देव, वार्ड नंबर-11 से पवन कौशल, वार्ड नंबर-12 से प्रेम ठाकुर पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

10 जिला परिषद की सीटों पर भाजपा ने महिलाओं पर जताया विश्वास

जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 17 वार्डों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें 10 सीटों पर महिला उम्मीदवार हैं. कुछ दिग्गज नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. विधायक का चुनाव लड़ चुकीं जिला परिषद चेयरपर्सन रहीं कुमारी शीला भी इस बार सलोगड़ा वार्ड से मैदान में हैं.

इसी तरह मंडलाध्यक्ष रविंद्र परिहार को कुनिहार वार्ड से उतारा गया है. इनके अलावा जिला परिषद के वार्ड दाड़ला से हीरा कौशल, धुंधन से भुवनेश्वरी शर्मा, डुमैहर से ओम प्रकाश शर्मा, कुनिहार से रविंद्र परिहार, सिरीनगर कंडाघाट से सुनीता रोहाल और सपरुन से तीर्थ राम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

धर्मपुर से दर्पणा ठाकुर, कसौली गढ़खल से भीमावती, दाड़वा से रमेश ठाकुर, बरोटीवाला से अमर संधू, खेड़ा से शांति देवी, मंझोल से पुष्पा, दभोटा से सुशीला ठाकुर, बवासनी से राहुल शर्मा, रतवाड़ी से कमला देवी और कंडुलू जुखाड़ से कर्म सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

सोलन के वार्ड नंबर-07 में वर्चस्व की जंग

जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बलदेव ठाकुर और बीजेपी की तरफ कुमारी शीला के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. राजनीति के माइनों से भी जिला परिषद के वार्ड नंबर-07 से मुकाबला अहम माना जा रहा है. एक ओर जहां बलदेव ठाकुर निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान पद पर रहकर राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं, कुमारी शीला बीजेपी की कद्दावर नेत्री हैं.

सोलनः हिमाचल प्रदेश में जब से चुनावी बिगुल बजा है, तभी से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पंचायती राज चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है. एक ओर जहां जिला परिषद सोलन के चुनाव में भाजपा पहले ही अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. वहीं, लंबी जद्दोजहद के बाद सोमवार को कांग्रेस ने 17 में से 12 जिला परिषद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बची 5 सीटों पर जल्द ही कांग्रेस रणनीति बनाकर प्रत्याशी फाइनल कर देगी.

जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को समर्थन की अपील

सोलन के कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि जिला परिषद के पिछले चुनाव में भी कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. शिव कुमार ने लोगों से भविष्य के लिए अपील है कि जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि कांग्रेस पंचायती राज चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि बीजेपी साम-दाम, दंड-भेद से चुनाव में उतर रही है लेकिन जनता बीजेपी के रूप को जानती है. पंचायती राज चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है.

वीडियो

यह होंगे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी

वार्ड नंबर-01 धुंधन से निर्मला देवी, वार्ड नंबर-02 दालड़ा से नीलम रघुवंशी, वार्ड नंबर-03 धर्मपुर से शशि ठाकुर, वार्ड नंबर-04 दबोटा से लीला देवी, वार्ड नंबर-05 खेड़ा से विद्या देवी, वार्ड नंबर-06 रतवाड़ी से सोमा देवीवार्ड नंबर-07 सलोगड़ा से बलदेव ठाकुर, वार्ड नंबर-08 सपरून से राजेन्द्र सिंह राजू, वार्ड नंबर-09 बरोटीवाला से चरण दास संधू, वार्ड नंबर-10 डुमैहर से ऋषि देव, वार्ड नंबर-11 से पवन कौशल, वार्ड नंबर-12 से प्रेम ठाकुर पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

10 जिला परिषद की सीटों पर भाजपा ने महिलाओं पर जताया विश्वास

जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 17 वार्डों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें 10 सीटों पर महिला उम्मीदवार हैं. कुछ दिग्गज नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. विधायक का चुनाव लड़ चुकीं जिला परिषद चेयरपर्सन रहीं कुमारी शीला भी इस बार सलोगड़ा वार्ड से मैदान में हैं.

इसी तरह मंडलाध्यक्ष रविंद्र परिहार को कुनिहार वार्ड से उतारा गया है. इनके अलावा जिला परिषद के वार्ड दाड़ला से हीरा कौशल, धुंधन से भुवनेश्वरी शर्मा, डुमैहर से ओम प्रकाश शर्मा, कुनिहार से रविंद्र परिहार, सिरीनगर कंडाघाट से सुनीता रोहाल और सपरुन से तीर्थ राम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

धर्मपुर से दर्पणा ठाकुर, कसौली गढ़खल से भीमावती, दाड़वा से रमेश ठाकुर, बरोटीवाला से अमर संधू, खेड़ा से शांति देवी, मंझोल से पुष्पा, दभोटा से सुशीला ठाकुर, बवासनी से राहुल शर्मा, रतवाड़ी से कमला देवी और कंडुलू जुखाड़ से कर्म सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

सोलन के वार्ड नंबर-07 में वर्चस्व की जंग

जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बलदेव ठाकुर और बीजेपी की तरफ कुमारी शीला के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. राजनीति के माइनों से भी जिला परिषद के वार्ड नंबर-07 से मुकाबला अहम माना जा रहा है. एक ओर जहां बलदेव ठाकुर निर्मल ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान पद पर रहकर राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं, कुमारी शीला बीजेपी की कद्दावर नेत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.