सोलन: अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. सोलन कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कई आरोप लगाए. सोलन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि अडानी समूह पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में नफरत फैला रही है और समाज के कमजोर वर्गों की अनदेखी की जा रही है.
'अडानी समूह की वजह से देश में आएगा आर्थिक संकट': कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि देश में आगामी समय में वित्तीय संकट आने वाला है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसको लेकर चिंतित नहीं दिखाई दे रही है. देश में इन दिनों कांग्रेस के बड़े नेता लगातार कह रहे हैं कि अडानी समूह की वजह से देश में आर्थिक संकट आने वाला है. लेकिन कांग्रेस नेताओं के बयानों को भाजपा के लोगों द्वारा हमला बताया जा रहा है जो कि गलत है.
'मोदी सरकार निभाए राष्ट्र धर्म': कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की एंट्री हुई थी उस समय भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार तब भी नहीं जागी. उन्होंने कहा कि वहीं, अब एक बार फिर राहुल गांधी ने संसद में चेताया है कि अडानी समूह की वजह से देश में आर्थिक संकट आने वाला है. जिससे आम जनता बेहद परेशान होगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अडानी समूह को बचाने की कोशिश न करे और राष्ट्र धर्म निभाए ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि आज खुद पीएम मोदी विपक्ष के सवालों के जवाब देने में असमर्थ है. वह अडानी ग्रुप को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं जो कि सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बोले खुशाल सिंह- सांसद प्रतिभा सिंह का बयान गलत, मंडी में शिवधाम बनाने में आखिर क्यों है आपत्ति ?