सोलनः एक मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए पात्र लोग ऑनलाइन पंजीकरण भी कर रहे हैं, लेकिन सोलन में किन्हीं कारणों के चलते 1 मई से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं को वैक्सीन नहीं लगेगी. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों पर ना पहुंचे. इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पहले की तरह वैक्सीनेशन होता रहेगा.
जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. जैसे ही वैक्सीन आएगी वैसे ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. वैक्सीनेशन शुरू होते ही लोगों को सूचना दे दी जाएगी. वैकसीनेशन के लिए लोग ऑनलाइन पंजीकरण करते रहे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आग्रह किया है कि लोग भ्रांतियों से दूर रहें और अपना वैक्सीनेशन करवाएं.
रोजाना 2 हजार लोगों को लग रही वैक्सीन
बता दें कि सोलन में टीकाकरण अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार लोगों का रोजाना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी लगातर लोगों से अपील कर रहा है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपना टीकाकरण करवाएं.
ये भी पढे़ंः- क्या सच में IGMC प्रशासन ने मरीज को बताया 'पाकिस्तानी'! सुनिए 5 दिन से भटक रहे गोपाल का दर्द