ETV Bharat / state

HRTC में किराया न देने पर कंडक्टर से विवाद, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति पर चाकू से हमला, आरोपी 3 दिन की रिमांड पर - सोलन आरोपी ने चाकू से किया हमला

Solan Crime News: सोलन में एचआरटीसी बस कंडक्टर और जब तीन नेपाली मूल के युवकों से किराया मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर कंडक्टर और नेपाली युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान नेपाली युवक ने कंडक्टर पर हमला कर दिया. वहीं, बीच बचाव में आए एक शख्स पर नेपाली युवक ने चाकू से हमला कर दिया. मामले में आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Solan Crime News
HRTC बस कंडक्टर पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:20 PM IST

HRTC बस कंडक्टर पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जाबली के पास बीती शाम को बस में एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की वारदात सामने आई है. वहीं, मामले में आज कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड के लिए भेजा गया है. आरोप है कि नेपाली मूल के 3 युवकों ने शराब के नशे की हालत में एचआरटीसी बस में कंडक्टर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोलन से कालका की ओर जा रही एचआरटीसी बस में तीन नेपाली मूल के युवक नशे की हालत में चढ़े और जब कंडक्टर ने इन तीनों से किराया मांगा तो उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया. जिससे दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. वहीं, बीच बचाव करने आए एक शख्स पर नेपाली युवक ने चाकू से हमला कर दिया.

सोलन पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी युवक नशे में धुत थे. कंडक्टर के किराया मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है. जिस पर एचआरटीसी के कंडक्टर ने उन्हें बस से उतर जाने को कहा. इस दौरान तीन आरोपी युवक कंडक्टर से बहसबाजी करने लगे और ये कहासुनी इतनी बढ़ गई की एक नेपाली युवक ने तेजधार चाकू निकाल कर कंडक्टर पर हमला कर दिया. वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने आए व्यक्ति पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

मामले की जानकारी सोलन पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार शाम को पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के साथ मौके का जायजा लिया और घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में परवाणु थाना में मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें सोमवार तक का पुलिस रिमांड मिला है. फिलहाल पुलिस आगामी जांच कर रही है. - योगेश रोलटा, एएसपी सोलन

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में मकान के किराए को लेकर विवाद के बीच चाकू से किया वार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

HRTC बस कंडक्टर पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जाबली के पास बीती शाम को बस में एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की वारदात सामने आई है. वहीं, मामले में आज कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड के लिए भेजा गया है. आरोप है कि नेपाली मूल के 3 युवकों ने शराब के नशे की हालत में एचआरटीसी बस में कंडक्टर पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोलन से कालका की ओर जा रही एचआरटीसी बस में तीन नेपाली मूल के युवक नशे की हालत में चढ़े और जब कंडक्टर ने इन तीनों से किराया मांगा तो उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया. जिससे दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. वहीं, बीच बचाव करने आए एक शख्स पर नेपाली युवक ने चाकू से हमला कर दिया.

सोलन पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी युवक नशे में धुत थे. कंडक्टर के किराया मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है. जिस पर एचआरटीसी के कंडक्टर ने उन्हें बस से उतर जाने को कहा. इस दौरान तीन आरोपी युवक कंडक्टर से बहसबाजी करने लगे और ये कहासुनी इतनी बढ़ गई की एक नेपाली युवक ने तेजधार चाकू निकाल कर कंडक्टर पर हमला कर दिया. वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने आए व्यक्ति पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

मामले की जानकारी सोलन पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार शाम को पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के साथ मौके का जायजा लिया और घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में परवाणु थाना में मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें सोमवार तक का पुलिस रिमांड मिला है. फिलहाल पुलिस आगामी जांच कर रही है. - योगेश रोलटा, एएसपी सोलन

ये भी पढे़ं: हमीरपुर में मकान के किराए को लेकर विवाद के बीच चाकू से किया वार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.