सोलन : जिला प्रशासन पिछले चार महीने में शहीद पार्क के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करने में विफल रहा है. प्रशासन की लेटलतीफी के चलते रानी लक्ष्मीबाई व शहीद संजय चौहान की प्रतिमा एक बाड़े में कैद है.
दरअसल, चंबाघाट स्थित शहीद पार्क फोरलेन की भेंट चढ़ गया है. पार्क के ऊपर से बन रहे फ्लाई ओवर के निर्माण से यहां स्थापित शहीदों की प्रतिमा व शहीद स्मारक को 19 मार्च को वहां से पुलिस लाइन शिफ्ट किया गया.
प्रशासन देश के सूरमाओं की प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिए एक कमरे की व्यवस्था तक नहीं कर सका है. स्थिति यह है कि वहां पर लगातार गिर रही मिट्टी की वजह से शहीद संजय चौहान की प्रतिमा का एक पांव धंस गया है और रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा कई जगह से टूट गई है.
रानी लक्ष्मीबाई ने देश और अपने राज्य झांसी की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज्य से लोहा ले लिया था. देश की स्वतंत्रता के लिए कई राजाओं ने लड़ाइयां लड़ी और इस कोशिश में हमारे देश की वीर और साहसी स्त्रियों ने भी उनका साथ दिया. इन साहसी महिलाओं की परिभाषा में सबसे पहला ना रानी लक्ष्मीबाई का है. रानी लक्ष्मीबाई ने हमारे देश और अपने राज्य झांसी की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज्य के खिलाफ लड़ी का साहस किया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुईं.
ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए संजय चौहान
सोलन के चंबाघाट में शहीद पार्क में कैप्टन संजय चौहान की प्रतिमा स्थापित थी. कैप्टन संजय चौहान अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद भारतीय सेना में भर्ती हुए और 16 राजपूतान राइफल्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया. 29 अक्तूबर 1994 में ऑपरेशन रक्षक में वह देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे. इसके लिए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
जिला प्रशासन ने शहीद पार्क के निर्माण के लिए आयकर विभाग के कार्यालय के पास न्यू कथेड़ में भूमि चयनित की हुई है, लेकिन भूमि को ट्रांसफर करने की औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई है, जिसके चलते इस पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. अभी तक 15 अगस्त व 26 जनवरी के मौके पर शहीद पार्क में शहीदों को नमन के करने के बाद ही शहर के मशहूर ठोडो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराया जाता था, लेकिन हालात ऐसे ही रहे तो यह परंपरा टूट जाएगी.
वहीं, डीसी सोलन केसी चमन का कहना है कि शहीद पार्क के निर्माण के लिए जल्द जमीन फाइनल करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. जमीन फाइनल होते ही प्राथमिकता से इस पार्क का निर्माण कर किया जाएगा.