सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन शहर के शामती बाईपास में एक कार गहरी खाई में समा गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई है. हादसा देर रात का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति शामती बाईपास से शमलेच की ओर जा रहा था. अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई की ओर चली गई. हादसा बीती रात करीब 8:30 बजे का है. जहां कार नंबर (HP 07E-8819) शामती बाईपास की ओर से शमलेच बाईपास की ओर जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर कार से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई और खाई में जा गिरी.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पंकज पुत्र मनसा राम निवासी जौणाजी रोड सोलन शामती से शमलेच की तरफ जा रहा था. शमलेच के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सोलन अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है.