बद्दी: नालागढ़ में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. बद्दी एसआईयू टीम ने रविवार देर रात नालागढ़ के निचला नंगल गांव से नशे की बड़ी खेप बरामद की है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ के निचला नंगल गांव में दबिश देकर नशे की खेप बरामद की है. पुलिस ने धर्मपाल उर्फ नंदू के घर से गेहूं के भूसे के ढेर के पास से 84,000 लोमोटिल और 5,700 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किया है.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. आरोपी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.