सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. वहीं जिला सोलन में भी 22 तारीख से लगे कर्फ्यू के दौरान लोगों लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया है. सोलन पुलिस ने अभी तक 16 मामले दर्ज किए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू लागू होने के बाद लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए सोलन पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक सोलन पुलिस ने कर्फ्यू लगने के बाद 16 केस दर्ज किए हैं. जिसमें आईपीसी की धारा 188, 269, 272 के तहत केस दर्ज किए गए हैं. कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा दुकान खुली रखना और बेवजह सड़कों पर घूमने पर पुलिस ने केस दर्ज किए हैं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिशा निर्देशों का पालन करें और कम से कम सड़कों पर निकले, घर में रहे और सुरक्षित रहे. साथ ही जब जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लोगों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह कर्फ्यू का पालन करें. कम से कम सड़कों पर निकले लेकिन लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही कर्फ्यू के आदेशों की पालना कर रहे हैं. इसी को देखते हुए सोलन पुलिस लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कस रही है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम मरकज में शामिल हुए 43 लोग क्वारंटाइन, 18 मार्च को गाजियबाद से आए थे नालागढ़