बद्दी: बद्दी-नालागढ़ राष्ट्रीय मार्ग 105 पर भुड्ड में पिछले कई दिनों से बह रहा गंदा पानी वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. विभाग को सूचित करने के बाद भी इसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
समस्या का समाधान नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि यहां पर लोग बस पकड़ने के लिए खड़े होते हैं, ठीक उसके ऊपर एनएच की नाली जाम है और दुकानों और सीवरेज का पानी सड़क आ जाता है जैसे सड़क पर कोई वाहन गुजरता है तो गंदा पानी उछल कर लोगों पर गिरता है. यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है. विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
समस्या न सुलझी तो होगा आंदोलन
दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूर हो कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण की होगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो अधिकारी काम करने में सक्षम नहीं उन्हें यहां से स्थानांतरित करें.
मालपुर पंचायत के उपप्रधान गुरदास चंदेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से एनएचएआई को इस बारे में अवगत करवाया गया मगर आज दिन तक विभाग द्वारा इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है. अगर प्रशासन जल्द इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी