सोलनः सोलन में कुष्ठ रोगियों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. जिला प्रशासन ने इन रोगियों के लिए अलग से मतदान बूथ बनाया था. चंबाघाट के समीप कुष्ठ रोग हॉस्पिटल के समीप मंदिर में बनाए गए इस स्पेशल बूथ में कुल 8 मतदाता हैं.
सुबह 10 बजे तक 8 में से 7 कुष्ठ रोग मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे. इनमें से एक मतदाता अपने गांव में होने के कारण मतदान नहीं कर सका. खास बात यह कि इस मतदान केंद्र पर अधिकत्तर रोगी उम्रदराज है.
प्रशासन द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए सभी कुष्ठ रोगियों ने धन्यवाद किया और संदेश दिया कि यह एक धर्म का काम है. इस काम में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए. पोलिंग बूथ पर कुष्ठ रोगियों की सहायता के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे.