ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण में सोलन में 83.54 प्रतिशत मतदान - himachal pradesh news

सोलन में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए 82 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए कुल 83.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

Panchayati Raj elections in solan,  पंचायती राज चुनाव सोलन
फोटो.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:08 PM IST

सोलन: हिमाचल में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण था. युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया.

जिला सोलन में आज दूसरे चरण के लिए 82 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए कुल 83.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला में 82 ग्राम पंचायतों के 1,15,019 मतदाताओं में से कुल 96082 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 48813 पुरूषों और 47269 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

कुल मतदाताओं में से 01 पुरूष और 01 महिला कोविड-19 पोजिटिव मतदाता ने भी प्रोटोकोल के पूर्ण पालन के साथ कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बलेरा में मतदान किया. द्वितीय चरण में सोलन जिला में 518 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे.

कण्डाघाट विकास खंड में द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 49 मतदान केन्द्रों पर कुल 7879 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 4086 पुरूषों (41.95 प्रतिशत) और 3793 (38.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

विकास खण्ड सोलन में द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों के 77 मतदान केन्द्रों पर 15731 मतदाताओं में से कुल 13132 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 6714 (84.77) पुरूषों तथा 6418 (82.17) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

धर्मपुर विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 83.55 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 83.55 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड धर्मपुर की 15 ग्राम पंचायतों के 95 मतदान केन्द्रों पर 21950 मतदाताओं में से 18339 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 9445 पुरूषों और 8894 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत बलेरा में 01 कोविड-19 पोजिटिव पुरूष तथा 01 कोविड-19 पोजिटिव महिला ने सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.

विकास खण्ड कुनिहार की 19 ग्राम पंचायतों के 111 मतदान केन्द्रों पर 24749 मतदाताओं में से कुल 19899 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 9986 (80.6 प्रतिशत) पुरूषों तथा 9880 (79.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नालागढ़ विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 85.96 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों के 186 मतदान केन्द्रों पर 42849 मतदाताओं में से कुल 36833 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 18550 पुरूषों और18283 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सोलन: हिमाचल में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण था. युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया.

जिला सोलन में आज दूसरे चरण के लिए 82 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए कुल 83.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला में 82 ग्राम पंचायतों के 1,15,019 मतदाताओं में से कुल 96082 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 48813 पुरूषों और 47269 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

कुल मतदाताओं में से 01 पुरूष और 01 महिला कोविड-19 पोजिटिव मतदाता ने भी प्रोटोकोल के पूर्ण पालन के साथ कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बलेरा में मतदान किया. द्वितीय चरण में सोलन जिला में 518 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे.

कण्डाघाट विकास खंड में द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 49 मतदान केन्द्रों पर कुल 7879 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 4086 पुरूषों (41.95 प्रतिशत) और 3793 (38.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

विकास खण्ड सोलन में द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों के 77 मतदान केन्द्रों पर 15731 मतदाताओं में से कुल 13132 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 6714 (84.77) पुरूषों तथा 6418 (82.17) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

धर्मपुर विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 83.55 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 83.55 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड धर्मपुर की 15 ग्राम पंचायतों के 95 मतदान केन्द्रों पर 21950 मतदाताओं में से 18339 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 9445 पुरूषों और 8894 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्राम पंचायत बलेरा में 01 कोविड-19 पोजिटिव पुरूष तथा 01 कोविड-19 पोजिटिव महिला ने सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मतदान किया.

विकास खण्ड कुनिहार की 19 ग्राम पंचायतों के 111 मतदान केन्द्रों पर 24749 मतदाताओं में से कुल 19899 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 9986 (80.6 प्रतिशत) पुरूषों तथा 9880 (79.94 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नालागढ़ विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 85.96 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों के 186 मतदान केन्द्रों पर 42849 मतदाताओं में से कुल 36833 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया. इनमें 18550 पुरूषों और18283 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.