ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का दूसरा दिन: दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, ठोडा नृत्य ने लूटा लोगों का दिल - Maa Shoolini Mela 2023

सोलन जिले में चल रहे राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का आज दूसरा दिन है. आज हिमाचल के पारंपरिक ठोडा नृत्य की टीमों ने अपने नृत्य से सभी का दिल लूट लिया. वहीं, आज स्टार नाईट में पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहने वाले हैं.

second day of state level shoolini fair
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का दूसरा दिन
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:41 PM IST

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का दूसरा दिन

सोलन: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का आज दूसरा दिन है. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, लेकिन ठोडो मैदान में जहां दंगल ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं, हिमाचल के पारंपरिक ठोडा नृत्य की टीमों ने अपने नृत्य से सभी का दिल लूटा. ठोडा नृत्य के शुरू होने से पहले एक रैली सोलन मॉल रोड से होते हुए ठोडो मैदान तक निकाली गई जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी. ठोडा नृत्य में हिस्सा लेने के लिए आए लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों की थाप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसको देखने के लिए शूलिनी मेले में पहुंचे लोग एकदम से एकत्र हो गए.

second day of state level shoolini fair
शूलिनी मेले में विभिन्न शो का आयोजन किया गया.

पुरुषों के साथ महिला पहलवानों ने भी लिया भाग: वहीं, दूसरी तरफ आज दंगल का शुभारंभ भी किया गया. दंगल का शुभारंभ डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने किया. इस दौरान जूनियर और सीनियर वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया गया. डीसी सोलन ने इस मौके पर कहा कि दंगल का बेहतर आयोजन आज यहां पर समिति द्वारा किया गया है. दंगल की इस बार की खासियत यह है कि इस बार पुरुष पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी हिस्सा ले रही हैं. वहीं, आज शूलिनी मेले में बेबी शो, फ्लावर शो का आयोजन भी किया गया. आज मेले में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल पहुंचने वाले है. वहीं, आज स्टार नाईट में पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहने वाले हैं.

second day of state level shoolini fair
शूलिनी मेले में आज दंगल का शुभारंभ.

जून महीने के तीसरे हफ्ते में तीन दिनों तक मनाया जाता है ये मेला: शूलिनी मेला जून महीने के तीसरे हफ्ते में 3 दिनों तक मनाया जाता है. पहले छोटे स्तर पर आयोजित होने वाले शूलिनी मेले का आज स्वरूप विशाल हो गया है. अब यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के रूप में मनाया जाता है. जिला प्रशासन इस मेले को करवाता है और अब मेले का बजट 1 करोड़ तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Maa Shoolini Mela 2023: भव्य शोभायात्रा के साथ सोलन शहर में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आगाज

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का दूसरा दिन

सोलन: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का आज दूसरा दिन है. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, लेकिन ठोडो मैदान में जहां दंगल ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं, हिमाचल के पारंपरिक ठोडा नृत्य की टीमों ने अपने नृत्य से सभी का दिल लूटा. ठोडा नृत्य के शुरू होने से पहले एक रैली सोलन मॉल रोड से होते हुए ठोडो मैदान तक निकाली गई जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी. ठोडा नृत्य में हिस्सा लेने के लिए आए लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों की थाप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसको देखने के लिए शूलिनी मेले में पहुंचे लोग एकदम से एकत्र हो गए.

second day of state level shoolini fair
शूलिनी मेले में विभिन्न शो का आयोजन किया गया.

पुरुषों के साथ महिला पहलवानों ने भी लिया भाग: वहीं, दूसरी तरफ आज दंगल का शुभारंभ भी किया गया. दंगल का शुभारंभ डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने किया. इस दौरान जूनियर और सीनियर वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया गया. डीसी सोलन ने इस मौके पर कहा कि दंगल का बेहतर आयोजन आज यहां पर समिति द्वारा किया गया है. दंगल की इस बार की खासियत यह है कि इस बार पुरुष पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी हिस्सा ले रही हैं. वहीं, आज शूलिनी मेले में बेबी शो, फ्लावर शो का आयोजन भी किया गया. आज मेले में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल पहुंचने वाले है. वहीं, आज स्टार नाईट में पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहने वाले हैं.

second day of state level shoolini fair
शूलिनी मेले में आज दंगल का शुभारंभ.

जून महीने के तीसरे हफ्ते में तीन दिनों तक मनाया जाता है ये मेला: शूलिनी मेला जून महीने के तीसरे हफ्ते में 3 दिनों तक मनाया जाता है. पहले छोटे स्तर पर आयोजित होने वाले शूलिनी मेले का आज स्वरूप विशाल हो गया है. अब यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के रूप में मनाया जाता है. जिला प्रशासन इस मेले को करवाता है और अब मेले का बजट 1 करोड़ तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Maa Shoolini Mela 2023: भव्य शोभायात्रा के साथ सोलन शहर में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आगाज

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.