ETV Bharat / state

नालागढ़ रेडक्रॉस मेले में चला सतिंदर सरताज का जादू, सूफी गानों से बांधा समां

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज और पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के नाम रही. मेले में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने भारी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने देश और दुनिया में प्रसिद्धी पा चुके सतिंदर सरताज जैसे गायकों की गायिकी का पूरा आनंद उठाया.

रेडक्रॉस मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज और पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के नाम रही
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:53 PM IST

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ में चल रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज और पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में मंडलायुक्त शिमला आईएएस राजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा भी इस मौके पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सूफी और पहाड़ी गानों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. मेले में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने भारी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने देश और दुनिया में प्रसिद्धी पा चुके सतिंदर सरताज जैसे गायकों की गायिकी का पूरा आनंद उठाया.

वीडियो.

इस मौके पर सतिंदर सरताज ने सज्जन राजी हो जावे, लांवा इश्क दी अंबरी उडारियां-मैंनू प्यार दी चढ़ी खुमारियां, मेरेया चनणा चनणा दस तू कीकंड़ मनणा, साईं वे साईं साडी फरियाद तेरे ताईं जैसे सुफी गानों से समां बांधा.

वहीं, गायक दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी गाने, क्या देखे छोरिये ऐसे गौर से हामें सिरमौर से, पानी री टैंकी ओ भाई रामा, इक अधिया मंगाई जा मेरे पीने के जी बोलेरा, छोरी नाचो जौबे नाटिये जैसे गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया.

इस दौरान एसडीएम और कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि रेडक्रॉस मेले में यहां पहुंचे लोग काफी आनंद उठा रहे हैं. मेले के दूसरे दिन कई तरह की कवि सम्मेलन, बेबी शो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ में चल रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज और पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में मंडलायुक्त शिमला आईएएस राजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा भी इस मौके पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सूफी और पहाड़ी गानों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. मेले में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने भारी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने देश और दुनिया में प्रसिद्धी पा चुके सतिंदर सरताज जैसे गायकों की गायिकी का पूरा आनंद उठाया.

वीडियो.

इस मौके पर सतिंदर सरताज ने सज्जन राजी हो जावे, लांवा इश्क दी अंबरी उडारियां-मैंनू प्यार दी चढ़ी खुमारियां, मेरेया चनणा चनणा दस तू कीकंड़ मनणा, साईं वे साईं साडी फरियाद तेरे ताईं जैसे सुफी गानों से समां बांधा.

वहीं, गायक दिलीप सिरमौरी ने पहाड़ी गाने, क्या देखे छोरिये ऐसे गौर से हामें सिरमौर से, पानी री टैंकी ओ भाई रामा, इक अधिया मंगाई जा मेरे पीने के जी बोलेरा, छोरी नाचो जौबे नाटिये जैसे गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया.

इस दौरान एसडीएम और कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि रेडक्रॉस मेले में यहां पहुंचे लोग काफी आनंद उठा रहे हैं. मेले के दूसरे दिन कई तरह की कवि सम्मेलन, बेबी शो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.

Intro:
लावां ईश्क दी अंबरी उड़ारियां...पर खूब झूमा नालागढ
Body:नालागढ़ में चल रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंद्र सरताज व पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के नाम रही। सूफी गायक सतिंद्र सरताज ने साई वे साडी फरियाद तेरे ताईं, तेरे वास्ते वे सजना पीड़ा असी हंडाईयां, सज्जन राजी हो जावे मेरेया चनणा चनणा दस तू कीकंड़ मनणा, मेरी हीरिये वे फकिरेये वे सोणीये आदि गीतों से सूफी व पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। Conclusion:SPEECH BYTE: KL THAKUR (EX MLA )


SPEECH BYTE:: LAKHVINDER RANA ( MLA)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.