कसौली/सोलनः कसौली उपमंडल कार्यालय के पहले उपमंडलाधिकारी डॉ. संजीव कुमार धीमान ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उपमंडलाधिकारी कार्यालय का अपना कार्यालय न होने के चलते उन्हे तहसील परिसर से अपनी पारी की शुरुआत करनी पड़ी थी. एसडीम कार्यालय की एक बड़ी सौगात के साथ एसडीएम की नियुक्ति होने से लोग काफी खुश हैं और आस लगाकर बैठे है कि जल्द ही उनके कार्य भी कसौली में शुरू हो जाएंगे.
उपमंडलाधिकारी कंडाघाट संजीव कुमार धीमान को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
बता दें कि उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव कुमार धीमान एचपीएएस (2015) को एसडीएम कार्यालय कसौली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसको लेकर मंगलवार देर शाम सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी.
गौर रहे कि कसौली की वर्षों पुरानी मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया है, जिससे लोग काफी खुश है. उपमंडलाधिकारी कार्यालय कसौली के तहत कसौली तहसील व उप तहसील कृष्णगढ़ के 24 पटवार सर्कल को शामिल किया गया है, जिसकी अधिसूचना बीते दिनों जारी हुई थी. अब यहां पर एसडीएम की नियुक्ति कर दी गई है.
प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि
कसौली को एसडीएम कार्यालय मिलना वर्तमान में कसौली के विधायक व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कसौली क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से यहां पर एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे, जिसे अब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है.
स्थानीय लोगों को मिली बड़ी राहत
कसौली में एसडीएम कार्यालय न होने के कारण यहां के कुछ क्षेत्रों के लोगों को 60 से 70 किलोमीटर दूर सोलन एसडीएम कार्यालय अपने कार्य करवाने के लिए आना पड़ता था. जिसके कारण उनका समय तो नष्ट होता ही था साथ ही आर्थिक तौर पर भी लोगों को नुकसान पहुंचता था. यही कारण था कसौली के लोग लंबे समय से यहां पर एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे. जिसे अब डॉ. राजीव सैजल के प्रयासों के बाद पूरा किया जा सका है.
कसौली के इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा
कसौली तहसील के 12 पटवार सर्कलों को कसौली उपमंडल में शामिल किया गया है. जिनमें कसौली, गडख़ल, गुलहाड़ी, चामियां, कोट बेजा, कोट, तीड़ो, बासल, नाली धारठी, बड़ोग, तड़ोल व धर्मपुर पटवार सर्कल शामिल हैं. कृष्णगढ़ उप तहसली के सभी 12 पटवार सर्कलों को कसौली उपमंडल में शामिल किया गया है.
यह क्षेत्र रह गए सोलन उपमंडल के तहत
कसौली उपमंडल बनने के बाद सोलन उपमंडल में अब केवल 20 पटवार सर्कल रह गए है. यह सभी पटवार सर्कल सोलन तसहील के है. सोलन शहर- 1, सोलन शहर 2, जौणाजी, मशीवर, सलोगड़ा, शामती, नौणी, बसाल, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, बैरीटी, देवठी, रणों, भारती, गमझून, जाबल जमरोट, हरिपुर व सुबाथू पटवार सर्कल सोलन उपमंडल में ही रहेंगे.