ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST

घरेलू हिंसा से परेशान मेजर का रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मार्च 2015 में हुए है सेना से रिटायर्ड मेजर दीपक धवन सोलन के सैनिक कल्याण बोर्ड में कार्यरत हैं. रि. मेजर दीपक धवन ने मदद के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार लगाते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दे डाली है.

retired army major viral video
रिटायर्ड मेजर दीपक धवन सोलन

सोलनः सोशल मीडिया पर इन दिनों सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक रि. दीपक मेजर धवन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए मेजर धवन खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बता रहे हैं और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रिटार्यड मेजर दीपक धवन का वीडियो सैनिक कल्याण बोर्ड के सर्वेंट क्वार्टर में रिकॉर्ड किया गया है. वायरल वीडियो में मेजर धवन कह रहे हैं कि मैंने गरीबी से उठकर सेना में जाकर देश सेवा की है और आज में खुद मदद की गुहार लगा रहा हूं.

वीडियो रिपोर्ट.

दीपक धवन ने बताया कि वे काफी समय से अपने घरवालों से परेशान हैं. कई बार उनके ससुराल वाले भी उन्हें तंग कर चुके हैं. आज उन्हें रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, बर्फीले तूफान में ऐसे बची रिटायर्ड फौजी की जान

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन उनकी बात को सुनें, नहीं तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से वीडियो के जरिए गुहार लगाई है और कहा है कि एक फौजी की दर्द को भी सुना जाए.

बता दें कि रि. मेजर धवन ने लिफाफे बनाकर अपनी पढ़ाई की है. 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए और अपने कड़ी मेहनत से मेजर के पद तक पहुंचे. सेवानिवृत्त होने के बाद कमीशन पास करके सैनिक कल्याण बोर्ड उपनिदेशक का पद हासिल किया है.

मेजर दीपक धवन की जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने वर्ष 2010 और 2012 में दो खतरनाक आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा था. उस समय सेना मेडल के लिए उनका नाम भी प्रस्तावित हुआ. यही नहीं, मेजर दीपक ने सिरमौर के शहीद के परिवार भी गोद लिया है और उनका पूरा खर्च खुद उठा रहे हैं.

पूर्व सैनिक आते हैं मुझसे मदद मांगने, मैं किससे मांगू....

मेजर दीपक ने बताया कि सोलन और सिरमौर के पूर्व सैनिक व आश्रित उनसे मदद मांगने के लिए आते हैं, लेकिन उनके सामने ऐसे हालात बन चुके हैं कि वे किसी से मदद नहीं मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

सोलनः सोशल मीडिया पर इन दिनों सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक रि. दीपक मेजर धवन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए मेजर धवन खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बता रहे हैं और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रिटार्यड मेजर दीपक धवन का वीडियो सैनिक कल्याण बोर्ड के सर्वेंट क्वार्टर में रिकॉर्ड किया गया है. वायरल वीडियो में मेजर धवन कह रहे हैं कि मैंने गरीबी से उठकर सेना में जाकर देश सेवा की है और आज में खुद मदद की गुहार लगा रहा हूं.

वीडियो रिपोर्ट.

दीपक धवन ने बताया कि वे काफी समय से अपने घरवालों से परेशान हैं. कई बार उनके ससुराल वाले भी उन्हें तंग कर चुके हैं. आज उन्हें रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीणों के जज्बे को सलाम, बर्फीले तूफान में ऐसे बची रिटायर्ड फौजी की जान

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन उनकी बात को सुनें, नहीं तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से वीडियो के जरिए गुहार लगाई है और कहा है कि एक फौजी की दर्द को भी सुना जाए.

बता दें कि रि. मेजर धवन ने लिफाफे बनाकर अपनी पढ़ाई की है. 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए और अपने कड़ी मेहनत से मेजर के पद तक पहुंचे. सेवानिवृत्त होने के बाद कमीशन पास करके सैनिक कल्याण बोर्ड उपनिदेशक का पद हासिल किया है.

मेजर दीपक धवन की जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने वर्ष 2010 और 2012 में दो खतरनाक आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा था. उस समय सेना मेडल के लिए उनका नाम भी प्रस्तावित हुआ. यही नहीं, मेजर दीपक ने सिरमौर के शहीद के परिवार भी गोद लिया है और उनका पूरा खर्च खुद उठा रहे हैं.

पूर्व सैनिक आते हैं मुझसे मदद मांगने, मैं किससे मांगू....

मेजर दीपक ने बताया कि सोलन और सिरमौर के पूर्व सैनिक व आश्रित उनसे मदद मांगने के लिए आते हैं, लेकिन उनके सामने ऐसे हालात बन चुके हैं कि वे किसी से मदद नहीं मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

Intro:hp_sln_01_sanik_kalyan_board_dd_major_deepak_dhawan_viral_video_avb_10007

HP# Solan# Viral Video# Sainik Kalyan Deputy Director Major deepak dhwan# CMO Himachal# PM Modi


मेजर ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी आपबीती,, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार......वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

■ घरेलू हिंसा से परेशान मेजर फुट फुट कर रोये वीडियो में....मार्च 2015 में हुए है सेना से रिटायर


■ सोलन के सैनिक कल्याण बोर्ड के क्वाटर में किया गया वीडियो रिकॉर्ड......

■ मेजर धवन बोले गरीबी से उठकर की सेना में जाकर देश सेवा..आज मदद के लिए लगा रहा हु गुहार....

■ मेजर बोले सारे सैनिक आते है मुझसे मदद मांगने में किससे मांगू....

■ मदद के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार..आमरण अनशन की दी चेतावनी


सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे फूट-फूट कर रोते हुए खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बता रहे हैं। वह पीएम मोदी से मदद मांग रहे हैं। गुहार लगा रहे हैं कि कानून में पुरुषों को भी महिलाओं के बराबर अधिकार मिलने चाहिए। साथ ही उन्होंने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है।

■ सोलन के सैनिक कल्याण बोर्ड के क्वाटर में किया गया वीडियो रिकॉर्ड......
उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने इस वीडियो को सोलन में ही सैनिक कल्याण बोर्ड के सर्वेंट क्वार्टर में रिकॉर्ड किया है। बोर्ड कार्यालय के नए भवन का निर्माण चल रहा है और इस बीच मेजर सर्वेंट रूम में ही कार्यालय चला रहे हैं। यहां बने एक कमरे में उनकी रात गुजर रही है। दीपक ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि उनके जीवन की शुरुआत गरीबी के बीच हुई थी।

Body:■ मेजर धवन बोले गरीबी से उठकर की सेना में जाकर देश सेवा..आज मदद के लिए लगा रहा हु गुहार....

उन्होंने लिफाफे बनाकर पढ़ाई की है। 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए और अपने बूते और कड़ी मेहनत से मेजर के पद तक पहुंचे। सेवानिवृत्त होने के बाद कमीशन पास करके सैनिक कल्याण बोर्ड उपनिदेशक का पद हासिल किया है। मेजर दीपक धवन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने वर्ष 2010 और 2012 में दो खतरनाक आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा था।

उस समय सेना मेडल के लिए उनका नाम भी प्रस्तावित हुआ। यही नहीं, मेजर दीपक ने सिरमौर के शहीद का परिवार भी गोद ले रखा है और उनका पूरा खर्च खुद उठा रहे हैं। मेजर दीपक मार्च 2015 में सेना से सेवानिवृत्त हो चुके थे। हाल ही में वे सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक है।


■ मेजर बोले सारे सैनिक आते है मुझसे मदद मांगने में किससे मांगू....
मेजर दीपक ने बताया कि सोलन व सिरमौर के पूर्व सैनिक व आश्रित उनसे मदद मांगने के लिए आते हैं। लेकिन उनके सामने ऐसे हालात बन चुके हैं कि वे किसी से मदद नहीं मांग सकते हैं।
Conclusion:■ मदद के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार..आमरण अनशन की दी चेतावनी......
दीपक धवन ने बताया कि वे काफी समय से अपने घरवालों से परेशान है,वहीं कई बार उनके ससुराल वाले भी उन्हें तंग कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि आज उन्हें रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन उनकी बात को सुनें वरना वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से वीडियो के जरिए गुहार लगाई है और कहा है कि एक फौजी की दर्द को भी सुना जाए।
Last Updated : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.