ETV Bharat / state

कसौली में लोगों से मिले वीरभद्र सिंह, स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचे हैं यहां - कुठाड़ पैलेस कसौली

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह आजकल कसौली के कुठाड़ क्षेत्र में अपने ससुराल आए हुए हैं. इस दौरान वह कसौली में घूमने-फिरने भी आ रहे हैं. वीरभद्र सिंह यहां क्षेत्र के लोगों से मिले. इससे पहले भी एक बार वह यहां आ चुके हैं और लोगों से मिले हैं.

Former Chief Minister Raja Virbhadra Singh
पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:39 PM IST

कसौलीः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इन दिनों कसौली में अपना समय व्यतीत कर रहे है. इस दौरान वह कसौली में घूमने-फिरने भी आ रहे हैं. कसौली व गड़खल में घूमते समय क्षेत्र के लोगों से मिले हैं. इस दौरान उनके साथ प्रतिभा सिंह भी थी.

कसौली व गड़खल में स्थानीय

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के कसौली व गड़खल आने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो वह तुरंत एक जगह पर एकत्र हो गए और थोड़ा समय वह गड़खल में भी रुके. इससे पहले भी एक बार वह यहां आ चुके हैं और लोगों से मिले हैं.

अपने ससुराल कृष्णगढ़ में हैं वीरभद्र सिंह

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह पिछले लगभग 25-30 दिनों से कसौली के कुठाड़ क्षेत्र में अपने ससुराल आए हुए हैं. उनका ससुराल कसौली के साथ लगते कृष्णगढ़ में है.

स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए आए हैं कसौली

पूर्व मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री यहां अपने साले व कृष्णगढ़ रियासत के वंशज और सोलन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राणा अरुण सेन के रियासती निवास कुठाड़ पैलेस में ठहरे हुए हैं. पंचायत व आसपास के लोग उनका कुशलक्षेम पूछने और उनका दीदार करने कुठाड़ पैलेस आ रहे हैं.

कसौलीः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इन दिनों कसौली में अपना समय व्यतीत कर रहे है. इस दौरान वह कसौली में घूमने-फिरने भी आ रहे हैं. कसौली व गड़खल में घूमते समय क्षेत्र के लोगों से मिले हैं. इस दौरान उनके साथ प्रतिभा सिंह भी थी.

कसौली व गड़खल में स्थानीय

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के कसौली व गड़खल आने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो वह तुरंत एक जगह पर एकत्र हो गए और थोड़ा समय वह गड़खल में भी रुके. इससे पहले भी एक बार वह यहां आ चुके हैं और लोगों से मिले हैं.

अपने ससुराल कृष्णगढ़ में हैं वीरभद्र सिंह

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह पिछले लगभग 25-30 दिनों से कसौली के कुठाड़ क्षेत्र में अपने ससुराल आए हुए हैं. उनका ससुराल कसौली के साथ लगते कृष्णगढ़ में है.

स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए आए हैं कसौली

पूर्व मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री यहां अपने साले व कृष्णगढ़ रियासत के वंशज और सोलन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राणा अरुण सेन के रियासती निवास कुठाड़ पैलेस में ठहरे हुए हैं. पंचायत व आसपास के लोग उनका कुशलक्षेम पूछने और उनका दीदार करने कुठाड़ पैलेस आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.