ETV Bharat / state

नाले में तब्दील हुआ सोलन-शिमला NH! जरा सी बारिश ने रोके वाहनों को पहिए - बारिश का पानी

बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 9:26 AM IST

सोलनः मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है कि जरा सी बारिश के बाद सोलन जिले में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. इसी कड़ी में सोलन-शिमला नेशनल हाईवे पर भी पानी भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH
सड़क पर भरा पानी

बता दें कि सोलन से शिमला के लिए इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है. इस कार्य के दौरान नालियों में मिट्टी भरने के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. दरअसल सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH
सड़क पर भरा पानी

बाल-बाल बचा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा

वीडियो
वहीं, इस बदहाल सड़क पर एक बाइक चालक दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. बाइक चालक शिमला की तरफ जा रहा था, सड़क में पानी होने की वजह से वो नियंत्रण खो बैठा और बड़ी मश्शकत से बाइक पर काबू पा सका. गनीमत यह रही कि बाइक चालक को कोई ज्यादा चोट नहीं आई.

सोलनः मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है कि जरा सी बारिश के बाद सोलन जिले में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. इसी कड़ी में सोलन-शिमला नेशनल हाईवे पर भी पानी भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH
सड़क पर भरा पानी

बता दें कि सोलन से शिमला के लिए इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है. इस कार्य के दौरान नालियों में मिट्टी भरने के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है. बुधवार को हुई बारिश के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात से सड़कों की हालत कितनी खराब हो सकती है. दरअसल सोलन के सलोगड़ा में सड़को के किनारे बनी नलियां में फोरलेन काम के कारण मिट्टी भर गयी है. जिससे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है.

Rain water is flooded at Solan-Shimla NH
सड़क पर भरा पानी

बाल-बाल बचा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा

वीडियो
वहीं, इस बदहाल सड़क पर एक बाइक चालक दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. बाइक चालक शिमला की तरफ जा रहा था, सड़क में पानी होने की वजह से वो नियंत्रण खो बैठा और बड़ी मश्शकत से बाइक पर काबू पा सका. गनीमत यह रही कि बाइक चालक को कोई ज्यादा चोट नहीं आई.

---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Wed, Jun 19, 2019, 7:13 PM
Subject: सड़को में गढ़ें या गढ़ों में सड़क,बाल बाल बचा बाइक सवार
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सड़को में गढ़ें या गढ़ों में सड़क,बाल बाल बचा बाइक सवार

सड़को में गढे होना आम बात है, लेकीन गढ़ों में सड़क होना पहली बार देखने को मिला है, सड़को पर पानी इस कदर भरा है मानो गाड़ियां सड़को पर नही पानी मे चल रही हो।

लोकेशन:-सोलन :-योगेश शर्मा

मॉनसून ने अभी दस्तक भी नहीं दी है और जरा सी बारिश के बाद सड़कों की हालत कुछ इस तरह से होने लगी है यह सड़क कोई ग्रामीण सड़क नहीं बल्कि सोलन शिमला नेशनल हाईवे है जिसमें पानी भरने के कारण विशेष तौर पर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि सोलन से शिमला के लिए इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है इस कार्य के दौरान नालियों में मिट्टी भरने के कारण पानी की निकासी बंद हो गई है।

बुधवार को हुई बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर नजारा कुछ इस तरह से रहा ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात के मौसम में इस मार्ग पर हालत कितनी खराब हो सकती है

फोरलेन के काम के कारण बंद हुई नालियों के कारण पानी सड़को में हुआ इकट्ठा:-
मामला सोलन के सलोगड़ा का है जहां सड़को के किनारे बनी नलियों फोरलेन के काम के कारण मिट्टी भर गयी है जिससे पानी की आवाजाही का कोई रास्ता नही है।
सड़कों में पानी इतना भर चुका था कि वाहन चालकों को सड़क पानी का दरिया लग रही थी, वाहन चालक सड़क किनारे चल रहे थे, देखने मे लग रहा था की गाड़ियां पानी मे चल रही है।

बाल बाल बचा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा:-
वहीं सड़को में खड़ा पानी का शिकार एक बाइक चालक हो गया,हुआ यूं कि बाइक चालक शिमला की तरफ जा रहा था, सड़को में पानी होने की वजह से उसे सड़को पर पड़े गढे नही दिखाई दिए,गनीमत यह रही कि बाइक चालक किसी दुर्घटना का शिकार नही हुआ।

फ़ाइल शॉट:- सड़को में पानी ("सलोगड़ा:- स्पॉट)
फ़ाइल फोटो:- बाइक सवार बाइक से गिरता हुआ 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.