सोलन: राहुल गांधी मानहानि मामले और उनकी लोकसभा सदस्यता निरस्त करने को लेकर लगातार दिल्ली से लेकर हिमाचल में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय सोलन में शनिवार को इस तरह का प्रदर्शन जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही और यह गलत है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर जो उथल-पुथल देखने को मिल रही है, ऐसा यूपीए सरकार के कार्यकाल में कभी भी नहीं देखा गया. मोदी सरकार की देश-विरोधी नीतियों के कारण आज प्रजातन्त्र का मान सम्मान गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सच को छुपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता सच को जान चुकी है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की हत्या कर रही है. लोकतंत्र में अपनी बात को रखने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कद को देखते हुए घबराई हुई है. हाल ही में राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, उससे मोदी सरकार बौखला गई है. उन्हें आगामी चुनावों में हार का डर सता रहा है, ऐसे में षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डरने वाले नही है और पुरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: 'न्यायालय का आदेश सर्वोपरि, पहले ही बेल पर बाहर हैं राहुल गांधी, जनता को गुमराह न करे कांग्रेस'