सोलन: जिले में तैनात एक महिला कर्मचारी ने जिले के एक ब्लॉक मेडिकल अफसर (बीएमओ) के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. गंभीर आरोप लगने के बाद सीएमओ सोलन ने मामले में शारीरिक शोषण की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी थी. कमेटी ने मामले में अपनी जांच कर मामले की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है.
बता दें, सोलन जिले की एक महिला कर्मचारी ने निदेशक स्वास्थ्य सेवा व सीएमओ सोलन को लिखित शिकायत भेजकर एक बीएमओ पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे. आरोप में कहा गया था कि आरोपी बीएमओ महिला कर्मचारी कर आपत्तिजनक कमेंट करता था. साथ ही अश्लील इशारे भी करता था. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के सामने दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है.
शारीरिक शोषण कमेटी को सौंपी गयी मामले की जांच
गंभीर आरोपों के बाद सीएमओ सोलन ने शारीरिक शोषण कमेटी को मामले की जांच सौंप दी थी. सूत्रों की मानें तो कमेटी ने आरोपी बीएमओ और महिला कर्मचारी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था.
क्या कहते हैं सीएमओ सोलन
इस मामले में जांच कर रहे सोलन जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि उन्हें बीएमओ सायरी के खिलाफ महिला कर्मचारी ने शरीरिक शोषण का आरोप लगाया था. जो कि उन्हें एक पत्र के द्वारा शिकायत मिली थी.
इस बारे में जांच शरीरिक शोषण कमेटी सोलन को सौंपी गयी थी जिन्होंने प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. अब जांच की कार्रवाई को उच्च अधिकारियों को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी ने बीएमओ पर गलत नजर से देखना, अश्लील इशारे करना इस तरह के आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: बिलासपुर च आबकारी एवं कराधान विभागे पकड़े 20 लाख रे गहने