ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: जंगल के रास्ते हरियाणा से परवाणू पहुंचे तीन लोग, पुलिस ने किया मामला दर्ज

हरियाणा से जिला सोलन में आने को लेकर जब इनसे अनुमति प्रमाण पत्र पूछा गया तो तीनों के पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था. यह तीनों प्रशासन को बिना बताए जंगल के रास्ते से हरियाणा से गांव कमलोग पहुंच गए.

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:25 AM IST

solan police
सोलन पुलिस

सोलन: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके इसके लिए हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. ऐसे में हालात में हरियाणा से जंगल के रास्ते सोलन जिला के परवाणु क्षेत्र में 3 लोगों द्वारा दाखिल होने का मामला सामने आया है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र की आशा वर्कर मौके पर पहुंची और तीनों लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि इनके पास यहां पर आने का कोई भी पास नहीं था. आशा वर्कर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आशा वर्कर रितू देवी ने बताया कि अनिल कुमार पंचकूला हरियाणा से घर आया है और अपने साथ दो लड़कों को भी लाया है. तीनों की तफ्तीश करने के लिए वे अनिल कुमार के घर गई. पुलिस ने परवाणू में आशा वर्कर की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है.

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल कुमार के साथ सुनील कुमार और निर्मल कुमार हरियाणा निवासी भी आए हैं. हरियाणा से जिला सोलन में आने को लेकर जब इनसे अनुमति प्रमाण पत्र पूछा गया तो तीनों के पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था. यह तीनों प्रशासन को बिना बताए जंगल के रास्ते से हरियाणा से गांव कमलोग पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

सोलन: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके इसके लिए हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. ऐसे में हालात में हरियाणा से जंगल के रास्ते सोलन जिला के परवाणु क्षेत्र में 3 लोगों द्वारा दाखिल होने का मामला सामने आया है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र की आशा वर्कर मौके पर पहुंची और तीनों लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि इनके पास यहां पर आने का कोई भी पास नहीं था. आशा वर्कर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आशा वर्कर रितू देवी ने बताया कि अनिल कुमार पंचकूला हरियाणा से घर आया है और अपने साथ दो लड़कों को भी लाया है. तीनों की तफ्तीश करने के लिए वे अनिल कुमार के घर गई. पुलिस ने परवाणू में आशा वर्कर की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया है.

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल कुमार के साथ सुनील कुमार और निर्मल कुमार हरियाणा निवासी भी आए हैं. हरियाणा से जिला सोलन में आने को लेकर जब इनसे अनुमति प्रमाण पत्र पूछा गया तो तीनों के पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं था. यह तीनों प्रशासन को बिना बताए जंगल के रास्ते से हरियाणा से गांव कमलोग पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: सिरमौर में वर्दी वाले 'देवदूत', 160 KM का सफर कर मरीज को पहुंचाई दवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.