सोलन: पुलिस ने कसौली के एक निजी होटल में जुए और जिस्मफरोशी के गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस गिरोह के तार किसी दूसरे बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.
सोलन पुलिस ने मौके से बरामद हुए मोबाइल और लेपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस ने 8 लोगों को कसौली कोर्ट में पेश किया है. कसौली कोर्ट से इन 8 लोगों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है जबकि 34 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया है.
एक रिवाल्वर और 5 गाड़ियां की थी जब्त
इस मामले में पुलिस ने 9 लड़कियों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को एक रिवाल्वर भी बरामद हुई है, जबकि पांच गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज यानी शुक्रवार शाम को फिर इन 8 लोगों को कसौली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एक निजी होटल में पुलिस ने की थी छापेमारी
बता दें कि सोलन जिले में धर्मपुर-कसौली मार्ग पर एक निजी होटल में चल रहे जिस्मफरोशी और जुए के धंधे का खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में नौ महिलाओं सहित 42 लोगों पर शिकंजा कसा था. छापेमारी के दौरान 13 लाख 92 हजार 200 रुपए की नकदी, 4 लेपटॉप, 6 मोबाइल, 22 पैकेट प्लेइंग कार्ड, 187 हानि-लाभ पत्र, 3 फ्लैश टेबल्स, 4,020 सिक्के और 30 कुर्सियां भी बरामद की गई. इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट और जुआ अधिनियम के तहत सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए