सोलन: कर्फ्यू के दौरान बिना वजह के इधर-उधर घूमने पर सोलन पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए जारी आदेशों के तहत कर्फ्यू के दौरान बिना वजह इधर-उधर आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना वजह इधर-उधर घूम रहे हैं.
एएसपी ने कहा कि पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप के नजदीक पुलिस ने एक युवक को कार में घूमता हुआ देखा. पुलिस ने गौरव नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने निखिल शर्मा और मुकेश ठाकुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि यह दोनों युवक भी एक गाड़ी में बसाल रोड पर कालाघाट में कर्फ्यू के दौरान घूम रहे थे. जब इन युवकों से घूमने की वजह पूछी गई तो वह कोई उचित वजह इस विषय में नहीं बता सके.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू का पालन करें ताकि कोरोना वायरस के लिए लगाया गया कर्फ्यू सफल हो सके. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें, लेकिन कुछ लोग अभी भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.