बद्दी: नौकरी के नाम लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को सोलन पुलिस ने अर्की से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं.
आरोपी के खिलाफ नालागढ़ और बिलासपुर में धोखाधड़ी के दो और कांगड़ा में भी एक मामला दर्ज है. पकड़े गए आरोपी पर बिलासपुर के घुमारवीं थाना में 40 लाख की ठगी का मामला दर्ज है. आरोपी लोगों को झांसे में लेकर अच्छी नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है. कई मामलों में आरोपी लोगों को ज्वाइनिंग लैटर तक थमा चुका था.
आरोपी के खिलाफ दो लोगों ने नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद एसपी बद्दी रोहित मालपानी के आदेशों पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया. इस पूरे मामले में अभी तक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा होगा की अब तक ये गैंग कितने लोगों से ठगी कर चुका है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया की नौकरी घोटाले का मुख्य आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो सकते हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है.